IND vs AUS, 5th Test, Day 2, Live जसप्रीत बुमराह पर नजरें, दूसरे दिन टीम इंडिया करेगी पलटवार? “ • ˌ

IND vs AUS, 5th Test, Day 2, Live: जसप्रीत बुमराह पर नजरें, दूसरे दिन टीम इंडिया करेगी पलटवार?

सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इसके पहले दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. भारत की पहली पारी के दौरान अंपायरिंग को लेकर विवाद हुआ. वहीं दिन की आखिरी गेंद पर सैम कॉन्स्टस और जसप्रीत बुमराह के बीच बहस हो गई थी. दूसरी ओर टीम इंडिया पहली पारी में 185 रन पर ही ढेर हो गई थी, जिसके जवाब ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम फिलहाल भारत से 176 रनों से पीछे है. कॉन्स्टस से बहस के बाद बुमराह समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी खतरनाक लग रहे हैं. पहले दिन की अंतिम गेंद पर विकेट हासिल करने के बाद से मनोबल भी ऊंचा है. अब दूसरे दिन भारतीय टीम पलटवार के लिए तैयार लग रही है.