Video ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को पहुंचाई चोट, बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा “ • ˌ

Video: ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को पहुंचाई चोट, बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा

पर्थ और सिडनी के मैच में बड़ा हादसा (फोटो-पीटीआई)

Cameron Bancroft- Daniel Sams injury: बिग बैश लीग के 22वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में सिडनी थंडर के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए. एक कैच लपकने की कोशिश के दौरान ऑलराउंडर डेनियल सैम्स और ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट आपस में टकरा गए. ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर ही लगभग होश खो दिया था. सैम्स और बैनक्रॉफ्ट दोनों को अस्पताल ले जाया गया. राहत की बात ये है कि दोनों खिलाड़ी अब बेहतर हैं और दोनों को पूरी तरह होश आ चुका है.

बिग बैश लीग के मैच में दर्दनाक हादसा

सिडनी थंडर की गेंदबाजी के दौरान 16वें ओवर में ये हादसा हुआ. लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज कॉनोली ने हवा में शॉट खेला. गेंद मिड विकेट और डीप मिड विकेट के बीच में थी. ऐसे में दोनों ही एरिया में तैनात खिलाड़ी उस गेंद को लपकने के लिए दौड़े. दोनों ही खिलाड़ियों की नजर गेंद पर थी और वो एक-दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में टकरा गए. यहां दोनों खिलाड़ियों से गलती ये हुई कि उन्होंने कैच के लिए कॉल ही नहीं किया. अकसर जब दो फील्डर्स के बीच में गेंद जाती है तो एक फील्डर कैच लेने के लिए कॉल करता है लेकिन सैम्स और बैनक्रॉफ्ट दोनों ने ही ये नहीं किया.