रोहित शर्मा को बाहर निकालकर भी नहीं सुधरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी, सिडनी में 185 रनों पर ढेर “ • ˌ

रोहित शर्मा को बाहर निकालकर भी नहीं सुधरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी, सिडनी में 185 रनों पर ढेर

सिडनी टेस्ट में भी फेल हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी (फोटो-पीटीआई)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले चार टेस्ट मैचों में जो होता हुआ आ रहा है कुछ वैसा ही सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी देखने को मिला. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई. ना यशस्वी जायसवाल चले, ना केएल राहुल, विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला. बड़ी बात ये है कि खराब फॉर्म का हवाला देते हुए रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप किया गया था लेकिन टीम की बल्लेबाजी फिर भी नहीं सुधरी.

फिर फेल हो गए भारत के दिग्गज बल्लेबाज

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. केएल राहुल क्रीज पर सेट होने से पहले ही आउट हो गए. उनका विकेट स्टार्क ने लिया और वो महज 4 रन बना सके. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने चलता कर दिया.गिल और कोहली भी कुछ देर तक क्रीज पर टिके लेकिन फिर वही हुआ जो होता ही आया है. शुभमन गिल लंच से ठीक पहले बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. गिल ने लायन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन वो स्लिप में स्मिथ को कैच दे बैठे. इसके बाद विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हो गए.

पंत-जडेजा ने संभाला

72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद पंत और जडेजा ने टीम को संभाला. दोनों काफी देर तक बल्लेबाजी करते रहे. पंत को तो कई गेंदें शरीर पर लगी और वो फिर भी क्रीज पर टिके रहे लेकिन अंत में बोलैंड की गेंद पर उनका विकेट गिर गया. ये खिलाड़ी 40 रन बनाकर आउट हो गया. टीम इंडिया को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब नीतीश कुमार रेड्डी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.