25 छक्के, 429 रन, 2025 के पहले T20I में ही मच गया गदर, श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर कमाल की जीत “ • ˌ

25 छक्के, 429 रन, 2025 के पहले T20I में ही मच गया गदर, श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर कमाल की जीत

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया (Photo: PTI)

धमाका… धमाका.. धमाका. न्यूजीलैंड की धरती पर जब साल 2025 के पहले इंटरनेशनल मैच में गेंद और बल्ले की तकरार हुई तो जो हुआ उसे बस धमाका ही कहा जा सकता है. इस मुकाबले में हर वो चीज देखने को मिली को क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर सकती है. नतीजे पर पहुंचने से पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला ये मैच पूरे आखिरी ओवर की अंतिम गेंद तक चला. इस मैच में छक्कों की बारिश दिखी तो रनों का पहाड़ भी नजर आया. आखिर में श्रीलंका की टीम अपनी कमाल जीत की स्क्रिप्ट लिखने में कामयाब रही.

मैच में बने पूरे 429 रन

न्यूजीलैंड और श्रीलंका बीच 3 T20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टक्कर इतनी कांटे की हुई कि जीत और हार का फासला हाई-स्कोर के बावजूद सिर्फ 7 रन का रहा. श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. वहीं जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपना सबकुछ झोंक दिया मगर वो लक्ष्य से 7 रन दूर रह गए. उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए. इस तरह दोनों टीमों के स्कोर को जोड़कर मैच में कुल 429 रन बने.

खबर अपडेट हो रही है…