खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी! हार के बाद क्या होगा धमाका “ • ˌ

Gautam Gambhir's chair is in danger! What will happen after the defeat?
Gautam Gambhir’s chair is in danger! What will happen after the defeat?

इस खबर को शेयर करें

Gautam Gambhir IND vs AUS: टीम इंडिया की मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद बवाल मच गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गंभीर की कुर्सी खतरे में है. रिपोर्ट के मुताबिक वे इस पद के लिए पहली पसंद भी नहीं थे.

गंभीर और टीम इंडिया को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में गंभीर को लेकर काफी चर्चा है. एक सूत्र ने बताया कि अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो उनकी कुर्सी खतरे में आ जाएगी, जो कि अभी भी सुरक्षित नहीं है. इसका साफ मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट मैच गंभीर और टीम इंडिया के लिए अहम साबित होने वाला है.

टीम इंडिया को लगातार करना पड़ रहा हार का सामना –

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता था. यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था. भारतीय खिलाड़ियों ने इसके बाद वॉर्मअप मैच में भी अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन फिर परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिली. टीम इंडिया एडिलेड में 10 विकेट से हारी. इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ हुआ और मेलबर्न में भी हार का सामना करना पड़ा.

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी फ्लॉप हुए रोहित –

कप्तान रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा. वे इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फ्लॉप हुए थे. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने दूसरी पारी में 52 रन बनाए. लेकिन इसके बाद पुणे और मुंबई टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके. वे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 3 और 6 रन बनाकर आउट हुए. ब्रिसबेन में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनका मेलबर्न में भी बल्ला नहीं चला.