न शिमला, न मसूरी, OYO के फाउंडर ने बताया New Year मनाने कहां गए सबसे ज्यादा लोग “ • ˌ

न शिमला, न मसूरी, OYO के फाउंडर ने बताया New Year मनाने कहां गए सबसे ज्यादा लोग

सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन.

Best Hill Station in India: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिल स्टेशनों का रुख करते हैं. भारत में शिमला, नैनीताल, मनाली, मसूरी, श्रीनगर जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां लोग नए साल का स्वागत करते हैं. OYO Rooms के फाउंडर और ग्रुप CEO रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर हिल स्टेशन से जुड़ी एक खास जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि इस बार ओयो पर सबसे ज्यादा बुकिंग किस हिल स्टेशन के लिए हुई है.

ओयो फाउंडर की तरफ से एक खास बात यह बताई गई कि आमतौर पर जो हिल स्टेशन कम पॉपुलर हैं, उनकी बुकिंग में इजाफा देखा गया है. नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने इन हिल स्टेशन को अपना पसंद बनाया है. आइए जानते हैं कि नया साल मनाने के लिए देश के लोगों ने ओयो पर सबसे ज्यादा कौन से हिल स्टेशन में रूम बुक किए हैं.

सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर रितेश अग्रवाल ने बताया कि देहरादून और श्रीनगर सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाले स्टेशन हैं, जिसमें श्रीनगर अब 365 दिन का डेस्टिनेशन बन गया है. मगर कुछ हिल स्टेशन जरूर छुपे रुस्तम निकले. आइए जानते हैं कि कम पॉपुलर हिल स्टेशन में कौन से हिल स्टेशन ने सबसे ज्यादा कमाल करके दिखाया है.

इस हिल स्टेशन में 28 गुना बुकिंग

ओयो के मुताबिक, कर्नाटक के कूर्ग में होटल रूम बुक करने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. नए साल के दौरान कूर्ग में 28 गुना ज्यादा बुकिंग रिकॉर्ड की गई हैं. दूसरे नंबर पर मसूरी है, जिसने 10 गुना बुकिंग दर्ज की है. इस तरह देखा जाए तो जिन दो हिल स्टेशन की बुकिंग में सबसे ज्यादा उछाल आया है, वो कूर्ग और मसूरी हैं.

आध्यात्मिक स्थल भी बने पसंद

ऐसा नहीं है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग केवल हिल स्टेशन ही गए हैं. नया साल मनाने के लिए लोगों ने आध्यात्मिक जगहों का भी रुख किया है.

रितेश ने एक अलग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि शिरडी के लिए बुकिंग में 940 फीसदी की ग्रोथ हुई है. नए साल पर अजमेर की बुकिंग में 761 फीसदी इजाफा हुआ है. आध्यात्मिक स्थलों में 12,841 बुकिंग के साथ वाराणसी ने टॉप किया है.