
क्रिकेट के मैदान पर घटी अजीबोगरीब घटना. (फोटो- Quinn Rooney/Getty Images)
बांग्लादेश में इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इस क्रिकेट लीग में एक अजीबोगरीब घटना घटना देखने को मिली है. दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 का तीसरा मैच खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में खुलना टाइगर्स के एक खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर काफी कम ही देखने को मिलता है. इस खिलाड़ी ने मुकाबले में सिर्फ 1 गेंद ही खेली, लेकिन 2 बार आउट हुआ.
क्रिकेट के मैदान पर घटी अजीबोगरीब घटना
दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टाइम आउट का विवाद काफी सुर्खियों में आया था. श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था. आईसीसी के नियमों के अनुसार कोई बल्लेबाज जब आउट होता है तो उसके बाद तीन मिनट के भीतर नए बल्लेबाज को क्रीज पर आना होता है. वहीं, वर्ल्ड कप में ये वक्त दो ही मिनट का था. लेकिन एंजलो मैथ्यूज ऐसा करने में नाकाम रहे थे. अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव किंग्स के खिलाड़ी टॉम ओ’कोनेल के साथ भी ऐसी ही घटना घटी. आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर टॉम ओ’कॉनेल निर्धारित तीन मिनट पूरे होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, जिसके बाद उन्हें अंपायर ने आउट करार दिया.
लेकिन, खुलना टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉम ओ’कॉनेल को वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला किया. जिसके बाद मेहदी हसन मिराज की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस घटना के दौरान कप्तान मेहदी अपने कई साथियों के साथ अंपायर के पास गए और बातचीत करके टॉम ओ’कॉनेल को वापस बुला लिया. लेकिन टॉम ओ’कोनेल इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और पहली ही गेंद पर आउट गए. यानी वह इस मैच में एक ही गेंद खेल सके और दो बार आउट हुए.
खुलना टाइगर्स की टीम ने मारी बाजी
मुकाबले की बात की जाए तो खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे. इस दौरान विलियम बोसिस्टो 50 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. वहीं, महिदुल इस्लाम अंकोन ने 22 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. दूसरी ओर चटगांव किंग्स की टीम 18.5 ओवर ही खेल सकी और 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते उसे 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);