नए साल में धांसू डील, Google के इस Pixel फोन की कीमत हुई 25 हजार से कम! “ • ˌ

नए साल में धांसू डील, Google के इस Pixel फोन की कीमत हुई 25 हजार से कम!

पिक्सल स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी छूटImage Credit source: Google

शानदार कैमरा और सुपर क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने वाले Google Pixel Phone को नए साल के मौके पर सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है. 25 हजार रुपये तक के प्राइस रेंज में अगर आप एक नया मिड रेंज फोन तलाश रहे हैं तो Google Pixel 7a आप लोगों को पसंद आ सकता है, इस पिक्सल फोन को बहुत ही कम कीमत में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है.

Google Pixel 7a Price

फ्लिपकार्ट पर इस पिक्सल स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को छूट के बाद वैसे तो 26 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन आप लोग फोन के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स का फायदा उठाकर इस डिवाइस को 25 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

Flipkart Offer

पिक्सल 7ए के साथ वैसे तो ढेरों ऑफर्स लिस्ट हैं लेकिन दो ऐसे ऑफर्स हैं जिन्हें देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा. पहला ऑफर तो यह है कि अगर आप इस फोन को खरीदते वक्त एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये की छूट का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Pixel 7a Flipkart Offers

(फोटो क्रेडिट- Flipkart)

दूसरा शानदार ऑफर यह है कि अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो पुराने फोन के बदले आपको 25 हजार 650 रुपये तक की छूट मिल सकती है. ध्यान दें कि छूट आपके पुराने फोन के मॉडल और फोन की कंडीशन पर निर्भर है.

Google Pixel 7a Specifications

इस पिक्सल फोन में 6.1 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है. इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पिक्सल स्मार्टफोन में टेंसर जी2 प्रोसेसर मिलेगा. फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है, सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है. 4300 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने का काम करती है.