
जुगाड़ का मजेदार वीडियो देख हैरान हुए लोग Image Credit source: Social Media
भारतीयों की पहचान सिर्फ उनकी मेहनत या बुद्धिमानी से नहीं, बल्कि उनके देसी जुगाड़ से भी होती है. रोजमर्रा की समस्याओं का सस्ता और असरदार हल ढूंढ लेना भारतीयों की खासियत है. यही कारण है कि जुगाड़ से वीडियोज इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वीडियो में एक व्यक्ति ने गेहूं सुखाने का ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे.
ये बात हम सभी जानते हैं कि गेहूं या अन्य अनाज को सुखाना हर घर की एक आम जरूरत है, खासकर गांवों और छोटे शहरों में. आमतौर पर लोग धूप में अनाज फैलाकर सुखाते हैं, लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी दिक्कत पक्षियों की होती है.
क्यों किया ये जुगाड़?
कई बार तो चिड़िया और कबूतर पूरा अनाज जूठा कर जाते हैं, जिससे काफी नुकसान हो जाता है. ऐसे में एक जुगाड़ का वीडियो सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस क्लिप को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने छत पर गेहूं फैलाकर उसे मच्छरदानी से ढक दिया है. मच्छरदानी को चारों ओर से गमलों और डंडों की मदद से टिकाकर उसने एक तरह का पारदर्शी तंबू बना दिया है. यह तरीका न केवल अनोखा है बल्कि बेहद कारगर भी है.
कमाल का है ये जुगाड़
इस जुगाड़ से धूप आराम से अंदर जाती है, जिससे गेहूं अच्छी तरह सूख जाता है, और साथ ही चिड़िया या अन्य पक्षी अनाज तक नहीं पहुंच पाते. इस तरह गेहूं साफ और सुरक्षित रहता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस देसी सोच की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये तरीका वाकई बड़ा शानदार है…किसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तो चिड़िया भी सोचेंगी कि इंसानों से भिड़ना ठीक नहीं. कुछ लोगों ने तो यह भी बताया कि वे अपने घर में सालों से इसी तरह का तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं.