बिहार मोदी का और मोदी बिहार के, तेजस्वी के झांसे में नहीं फंसेगी जनता… पढ़ें बिहार सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

बिहार मोदी का और मोदी बिहार के, तेजस्वी के झांसे में नहीं फंसेगी जनता... पढ़ें बिहार सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच में सीटों को लेकर खींचतान जारी है. न अभी तक NDA में सीट शेयरिंग पर बात बनी है और न ही INDIA में. कहा जा रहा है कि महागठबंधन में 11 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर ऐलान हो सकता है. वहीं एनडीए में इसके लिए एक-दो दिन का वक्त लग सकता है. महागठबंधन में मुकेश सहनी पेंच फंसाए हुए और एनडीए में चिराग. ऐसे में अगले दोसे तीन दिनों में सबकुछ साफ हो जाएगा. बिहार में दो चरणों में वोटिंग है. 6 और 11 नवंबर. 14 को नतीजे आएंगे.

नीचे पढ़ें बिहार चुनाव से जुड़ी दिनभर की अहम खबरें-

मीडिया न फैलाएं भ्रामक खबरें: लोजपा रामविलास

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने कहा है कि मीडिया किसी भी तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं. एनडीए गठबंधन में बातचीत अच्छे तरीके से चल रही है. मैं मानता हूं कि सही समय पर फैसला ले लिया जाएगा. मेरी मांग बिहार को फर्स्ट और बिहारी को फर्स्ट बनाने की है. यह बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पैतृक ग्राम खगड़िया जिले के शहरबन्नी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं.

चिराग पासवान अपने पिता को याद कर भावुक हो गए. चिराग ने कहा कि आज ही के दिन मैंने अपने पिता को खोया था. ऐसा लगता है कि आज भी वह मेरे इर्द-गिर्द मौजूद है. उनके निधन के बाद उनके सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का काम किया. यकीनन इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए, पार्टी टूटी परिवार टूटा लेकिन पिता के सपनों को पूरा करने के लक्ष्य को मैंने कभी टूटने नहीं दिया. उनके जाने के बाद विपरीत परिस्थितियां थी.

2020 में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना पड़ा था. उस स्थिति का काफी मजबूती से सामना किया. जो परिणाम बिहार की जनता ने दी उसे सर आंखों पर रखते हुए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आगे बढ़ता रहा. आज पुनः मेरे नेता की यह पुण्यतिथि हर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के तौर पर है, जहां उनके सपनों को फर्स्ट बनाना हमारा लक्ष्य है.

तेजस्वी के झांसे और जुमलों में नहीं फंसेगी जनता – JDU

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के झांसे और जुमलों में फँसने वाली नहीं है. बिहार की राजनीति में अब, जनता की आंखों में धूल झोंककर जनमत प्राप्त करने का दौर समाप्त हो चुका है. जनता अब झूठे वादों और सच्चे इरादों के बीच का फर्क बखूबी समझती है, इसलिए तेजस्वी यादव चाहे जितने भी दांव आजमा लें, बिहार की जागरूक और होशियार जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी.

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास न तो अपने माता-पिता के 1990 से 2005 के बीच की कोई उपलब्धि बताने को है, और न ही भविष्य के लिए कोई स्पष्ट दृष्टि. उनका पूरा राजनीतिक एजेंडा केवल झूठ फैलाने, बिना काम के श्रेय लेने और जनता को गुमराह करने तक सीमित है. नकारात्मक राजनीति के सहारे सत्ता में आने का उनका सपना किसी भी सूरत में साकार नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जंगलराज, पिछड़ेपन और गरीबी से निकलकर विकसित राज्य के सपनों को पूरा करने की ओर तेजी से अग्रसर है. बीते दो दशकों में नीतीश कुमार ने न केवल बिहार की तस्वीर और तकदीर बदली है, बल्कि प्रदेश की छवि को भी बदलने का काम किया है. आज देश-दुनिया में बिहार की पहचान न्याय के साथ विकास और सुशासन राज के रूप में स्थापित हो चुकी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक हताशा में पूरी तरह से डूबा हुआ है. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सकें.

बिहार को बेहतर बिहार बनाना है तो महागठबंधन की सरकार बनानी होगी: VIP

विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार में परेशान है. अगर सामाजिक न्याय की विचार वाली सरकार बनानी है तो हम सबको त्याग कर बेहतर बिहार बनाने के लिए संघर्ष करना है. बिहार को बेहतर बिहार बनाना है तो महागठबन्धन की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि महागठबन्धन अटूट है और बिहार में सरकार भी बनाएंगे. मुकेश सहनी ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि कल या परसों सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने साफ किया कि महागठबन्धन में 90 प्रतिशत चीजें तय हो चुकी हैं, 10 प्रतिशत यानी कुछ सीटों के उम्मीदवार को लेकर बात चल रही है.

उन्होंने फिर दोहराया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और अति पिछड़े का बेटा डिप्टी सीएम होगा. हम लोग अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं, बनाना तो जनता को है. इधर, महागठबन्धन में भाजपा द्वारा डिप्टी सीएम को लेकर तय होने की बात को लेकर सहनी ने कहा कि यह तो उन्होंने मान लिया कि महागठबंधन की सरकार बननी है.

बिहार मोदी का और मोदी बिहार के : बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 से अब तक बिहार के विकास के लिए किये गये कार्य के कारण बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है. बिहार मोदी की मुरीद हो चुकी है और मोदी बिहार का हो चुके हैं. यह बातें बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बुधवार को कही. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद से बिहार में अभूतपूर्व विकास की दिशा में ठोस कार्य हुए हैं. केंद्र सरकार ने बिहार को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए हर क्षेत्र में ऐतिहासिक योजनाएं दीं और उनके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया. बुनियादी ढांचा का विकास बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 की तुलना में दोगुनी से अधिक हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार को बुनियादी ढाँचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और सामाजिक सुरक्षा के हर क्षेत्र में नई पहचान मिली है.

CJI पर हुए हमले पर नीतीश, चिराग और मांझी मौन क्यों? कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के सांसद तनुज पुनिया ने सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से सवाल किया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में लोकसभा सांसद तनुज पूनिया ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें कलम की ताकत दी थी. आज जब एक दलित उस ताक़त का इस्तेमाल कर के देश की सर्वोच्च न्यायिक कुर्सी पर बैठा है तो ये हमें जूते से डरा रहे है. आरएसएस-भाजपा मानसिकता से प्रेरित लोग लगातार मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं. हम इसकी कठोर निंदा करते हैं. यह जूता भारत की संवैधानिक अस्मिता पर फेंका गया है. बाबा साहेब के आदर्शों पर मारा गया है और देश के दलितों के आत्मसम्मान पर मारा गया है.

JP के सपने को नीतीश कुमार कर रहे साकार-JDU

JDU प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और पार्टी मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने बुधवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही मायनों में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सपना था, एक ऐसा समाज और शासन व्यवस्था, जहां लोकतंत्र गहराई तक पहुंचे. सामाजिक न्याय हो, भ्रष्टाचार न हो और जनता की आवाज सुनी जाए. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में वही दृष्टि साकार हो रही है. सुशासन और पारदर्शिता को आधार बनाकर नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. लोक शिकायत निवारण कानून और जनता दरबार जैसी व्यवस्थाओं ने आम आदमी की आवाज को सीधे सरकार तक पहुंचाने का रास्ता खोला है.

JDU के कई नेता राजद में हुए शामिल

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनता दल यू से बडी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, ललित यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू समेत कई नेता उपस्थित रहे.

मिलन समारोह में दरभंगा JDU के जिला अध्यक्ष रहे गोपाल मंडल, प्रदेश महासचिव चांद अंसारी, सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव, रामदयाल मंडल, राम विनोद मंडल, विजय मंडल, लीला देवी मंडल, रीता देवी मंडल, विश्वनाथ मंडल, मनोज कुमार राय, दिलीप मंडल, नंदकिशोर मंडल और राम विलास महतो ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की.

प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित उपस्थित नेताओं के समक्ष नेताओं और सैकड़ो समर्थकों को राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू प्रसाद के राजनीति के कार्यकाल में उनके उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि नीतीश सरकार से अति पिछड़ा समाज के लोगों का मोह भंग हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *