Viral Video: पटाखे से दूल्हे की हवा हुई टाइट, धमाके की आवाज से दुल्हन के सामने हिल गए जमाई जी – Khabar Monkey

Viral Video: पटाखे से दूल्हे की हवा हुई टाइट, धमाके की आवाज से दुल्हन के सामने हिल गए जमाई जी

दूल्हा-दुल्हन का फनी वीडियो Image Credit source: Social Media

अपने यहां शादी का मजा गांवों में ही आता है. मजे की बात तो ये है कि यहां हर रस्म में इतना जोश और मस्ती होती है कि कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जो लोगों की हंसी रोक नहीं पाता और ऐसे वीडियो जब लोगों के बीच चर्चा में आते हैं तो वह फौरन ही वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में कुछ ऐसा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें पटाखा फूटने के बाद दूल्हे की हालत ऐसी हुई. जिसकी किसी ने कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच जमकर शेयर किए जा रहे हैं.

वायरल हो रहा जयमाला रस्म की लग रही है. जिसमें कुछ ऐसा होता है कि दूल्हे की हालत देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन वरमाला सेरेमनी के लिए खड़े हैं. दोनों के चारों ओर रिश्तेदारों और दोस्तों का घेरा बना हुआ है.

क्या हुआ वीडियो में?

जैसे ही दूल्हा दुल्हन के गले में वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ता है, तभी पीछे से कोई शख्स जोरदार पटाखा या पॉपपर फोड़ देता है. वह धमाका दूल्हे के बिल्कुल कान के पास होता है, जिससे बेचारे दूल्हे की सांसें ही रुक जाती हैं.

अचानक हुए धमाके से दूल्हा बुरी तरह घबरा जाता है. उसका चेहरा देख कर साफ समझ आता है कि वह बुरी तरह डर गया है. कुछ सेकंड के लिए तो उसे समझ ही नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है. तभी स्टेज पर खड़े बाकी लोग उसकी हालत देखकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

असहज हो गया माहौल

दूल्हा उनकी हंसी देखकर और भी झुंझला जाता है और गुस्से में चिल्लाने लगता है. माहौल कुछ देर के लिए असहज हो जाता है, लेकिन फिर लोगों ने उसे समझाया और कहा कि वो शांत होकर वरमाला की रस्म पूरी करे.

यहां देखिए वीडियो

आखिरकार दूल्हा खुद को संभालता है और दुल्हन के गले में वरमाला डाल देता है. फोटो खिंचवाने के दौरान वह मुस्कुराने की कोशिश तो करता है, लेकिन उसके चेहरे की नाराजगी साफ झलकती है. ऐसा लगता है जैसे वो मन ही मन उस शख्स को ढूंढ रहा हो जिसने ये शरारत की थी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @golu_barwal_rani_jemti_dj08 नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट होते ही यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *