
कौन है ये किरण Image Credit source: Social Media
गुजरात के एक छोटे से गांव से निकला एक वीडियो आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक नन्हा बालक किरण दिखाई देता है, जिसकी उम्र करीब 9 या 10 साल होगी. उसके पीछे सैकड़ों गायें चल रही हैं, जैसे वह उनका गोपालक हो. बस उसकी एक आवाज़ पर पूरा झुंड मुड़कर उसी की ओर दौड़ पड़ता है.
यह दृश्य देखकर लोग द्वापर युग के श्रीकृष्ण की याद करने लगते हैं. किरण का यह वीडियो सिर्फ एक साधारण क्लिप नहीं, बल्कि इंसान और पशु के बीच प्रेम, श्रद्धा और भरोसे का सुंदर उदाहरण है.
कौन है ये बच्चा
किरण किसी अमीर परिवार से नहीं है. वह एक साधारण ग्रामीण बालक है, जिसका जीवन पूरी तरह गायों की सेवा में समर्पित है. वह रोज़ सुबह पांच बजे उठता है, सबसे पहले गायों को चारा-पानी देता है, उनका दूध निकालता है, फिर स्कूल के लिए निकल जाता है. स्कूल की छुट्टी के बाद वह दोबारा गौशाला में लौटता है और शाम तक गायों के साथ समय बिताता है. उसके चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि संतोष दिखाई देता है. किरण का कहना है, गाय हमारी जान हैं. घर तो सबका होता है, लेकिन हमारा घर तो गायों से ही बसता है.
गांव के लोगों का कहना है कि गायें भी किरण को पहचानती हैं. जब वह पास जाता है तो पूरी टोली शांत हो जाती है. बड़े-बड़े सींगों वाली गायें भी उसे स्नेह से देखने लगती हैं. किरण बिना किसी डर के उनके बीच चलता है, मानो सब एक परिवार हों. वह मुस्कुराते हुए कहता है कि गाय कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. अगर आप उसे प्रेम दो, तो वह उसी प्रेम से जवाब देती है.
कहां से आता है इसका परिवार
किरण का परिवार मालदारी परंपरा से जुड़ा है. इस परंपरा में पीढ़ियों से लोग गायों की देखभाल और चराई का कार्य करते हैं. उनके पास कोई बड़ी ज़मीन या संपत्ति नहीं है, बस गायें ही उनकी असली पूंजी हैं. किरण के पिता बताते हैं कि हम साल भर गायों के साथ रहते हैं. कभी 500 तो कभी 700 किलोमीटर तक उन्हें चराने के लिए पैदल चलते हैं. मौसम कैसा भी हो बारिश, गर्मी या ठंड हम गायों को कभी अकेला नहीं छोड़ते.
यहां देखिए वीडियो
कलयुग का कन्हैया
यदि आपको गौमाता से प्रेम है, तो यह वीडियो अवश्य देखें, एक बालक गौपालक तथा गौमाताओं के मध्य का अलौकिक स्नेह संबंध के साक्षी बनिए ❤️ pic.twitter.com/g0NobQpchf
— तहक्षी™ Tehxi (@yajnshri) October 6, 2025
जब किरण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो देखते ही देखते वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया. कुछ ही दिनों में इस वीडियो ने 80 से 90 लाख व्यूज़ पार कर लिए. लोगों ने किरण को कलयुग का कन्हैया कहना शुरू कर दिया. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसी हस्तियों ने भी उससे संपर्क किया और उसकी सादगी की तारीफ की. कई यूट्यूब चैनलों ने किरण और उसके परिवार की कहानी दिखाते हुए बताया कि कैसे एक छोटे से गांव में जन्मा यह बालक लोगों को करुणा और भक्ति का संदेश दे रहा है.