आकाश अंबानी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा- देश में तेजी से बढ़ी डिजिटल क्रांति

आकाश अंबानी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा- देश में तेजी से बढ़ी डिजिटल क्रांति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत भाग्यशाली है जिसे ऐसा नेता मिला है, जो देश को डिजिटल क्रांति की दिशा में आगे बढ़ा रहा है. दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के नौवें संस्करण में बोलते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि भारत को पीएम मोदी जैसे दूरदर्शी नेता का साथ मिला है, जिनकी सोच ने पिछले 25 वर्षों में देश की टेक्नोलॉजी और इकोनॉमी दोनों को नई दिशा दी है.

उन्होंने कहा कि आज भारत की डिजिटल यात्रा जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, वह दुनिया के लिए एक मिसाल बन चुकी है. इस बार के IMC में भारत के बढ़ते टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को दिखाया गया. जिसमें सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फ्रॉड प्रिवेंशन सिस्टम और आने वाले समय की 6G तकनीक शामिल हैं.

आकाश अंबानी ने कहा,

आज हमने टेक्नोलॉजी के पूरे दायरे को देखा चिप बनाने से लेकर फ्रॉड मैनेजमेंट सिस्टम और अगली पीढ़ी की वायरलेस कनेक्टिविटी तक. यह भारत की टेक्नोलॉजी क्षमता पर गर्व करने का पल है. हमारा लक्ष्य है कि भारत दुनिया की डिजिटल क्रांति में सबसे आगे बना रहे. उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस बात का उदाहरण है कि कैसे भारत अब एक ग्लोबल इनोवेशन हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहां स्टार्टअप्स, शिक्षण संस्थान और इंडस्ट्री लीडर्स मिलकर नई तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं. आज जो हमने IMC में देखा, वह दिखाता है कि भारत कितनी दूर आ चुका है और भविष्य में किस दिशा में बढ़ रहा है.

COAI के डायरेक्टर जनरल ने कही ये बात

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल एस.पी. कोचर ने कहा कि IMC का उद्घाटन भारत की उन्नत कनेक्टिविटी और डिजिटल समावेशन की यात्रा में एक नया अध्याय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन ने यह साफ किया कि सरकार देश के कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और टेलीकॉम फ्रॉड को रोकने के लिए इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रही है. कोचर ने कहा भारत की तकनीकी प्रगति अब सुरक्षित हाथों में है, बेहतर कनेक्टिविटी अब देश के दूर-दराज इलाकों तक पहुंच रही है, और सुरक्षा, इनोवेशन व सहयोग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है. भारत अब एक डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी के रूप में अपनी गति बनाए रखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *