
बिहार चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी है. बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में 25 उम्मीदवारों पर मुहर लगी. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने आपस में घमासान को लेकर कहा कि जितनी सीटें हमारे कोटे में आ सकती थीं, उन सभी पर चर्चा हो गई. काफी पर मुहर भी लग गई यानी 55-60 सीटों पर बात हुई.
कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग का ऐलान 11 अक्टूबर को हो सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीट शेयरिंग और तेजस्वी को सीएम फेस का ऐलान सब एक साथ हो जाएगा.
वहीं, मुकेश सहनी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का हक है, बाकी अंतिम फैसले का इंतजार कीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि सिटिंग गेटिंग फॉर्मूले के तहत 17 विधायकों को टिकट देने पर चर्चा हुई, लेकिन 2-3 के टिकट पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी.
55-60 सीटों पर बात बन गई- कांग्रेस
महागठबंधन में करीब-करीब सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि कांग्रेस का कहना है कि 55-60 सीटों पर उसकी बात बन गई है. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया पहले ज्यादा डिमांड कर रहे थे लेकिन अब सरेंडर के मूड में दिख रहे हैं. पहले उनकी पार्टी 40-60 सीटों की मांग कर रही थी.
मगर वीआईपी को 12-20 सीटें मिलने की अटकलें हैं. मगर बुधवार को जो उन्होंने टीवी9 से बातचीत में कहा कि वह चौंकाने वाला है. सहनी ने कहा कि मेरी अभी कोई डिमांड नहीं है. सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है. महागठबंधन के सभी दल साथ हैं. सहनी पहले डिप्टी सीएम का पोस्ट भी मांग रहे थे. हालांकि, वो अभी भी इस पर अड़े हैं लेकिन पहले के मुकाबले वो नरम हैं.