Rajan Shahi: ‘अगर ‘अनुपमा’ नहीं चला…’ सबसे ज्यादा कौन देखते हैं रुपाली गांगुली का शो, प्रोड्यूसर राजन शाही ने शोले राज

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीवी के सबसे मशहूर शोज में से एक है. इस शो को लगभग हर घर में देखा और पसंद किया जाता है. अनुपमा की बातें और किरदार में रुपाली गांगुली की एक्टिंग ने सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई है. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ना सिर्फ अनुपमा बल्कि इंडस्ट्री को बदलने वाले कई शोज दिए हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिदाई जैसे शोज से इंडस्ट्री के नोर्म्स को बदलकर रख दिया है.

ये शोज केवल टीआरपी रेटिंग्स में भी नंबर वन नहीं है, बल्कि लोगों के घरों के अलावा दिलों तक भी पहुंचने में कामयाब हुए हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो की सक्सेस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि अनुपमा की सक्सेस से वो भी हैरान हैं. शाही ने कहा कि पोस्ट-कोविड उनके मन में ये डर था कि लोग वापस टेलिविजन की तरफ अब शायद ना बढ़ें. टेलिविजन पर पुराने शोज की वापसी हो गई थी, और एडवरटाइजर्स नए कंटेंट पर पैसे नहीं लगाना चाहते थे, और मेकर्स के पास बजट नहीं था.

मुझे ‘अनुपमा’ पर पूरा भरोसा है

शाही ने बताया- ‘कोविड के बाद, मेरे तीन शो ऑन एयर होने के लिए तैयार थे. ये फैसला लिया गया कि हम पहले “ये रिश्ता क्या कहलाता है” लॉन्च करेंगे और देखेंगे कि मार्केट का रिस्पॉन्स कैसा मिलता है, क्या एडवरटाइजर्स वापस आने के लिए तैयार हैं, और उसके बाद ही “अनुपमा” लॉन्च करेंगे. मुझपर भरोसा करने के लिए मैं स्टार का शुक्रिया अदा करूंगा. मैंने उन्हें बताया था कि मुझे “अनुपमा” पर पूरा भरोसा है. मुझे आज भी याद है कि मैंने कहा था- अगर “अनुपमा” नहीं चला, तो मैं कभी भी स्टार के लिए दूसरा मौका नहीं मांगूंगा या कोई और शो नहीं करूंगा. इस शो को लेकर मेरा दृढ़ विश्वास था और दर्शकों ने इसे तहे दिल से स्वीकार किया.’

सफलता सिर्फ एक प्रोड्यूसर की नहीं

राजन ने आगे कहा- ‘अनुपमा की सफलता सिर्फ एक प्रोड्यूसर की नहीं, बल्कि पूरे इकोसिस्टम की सफलता है. मैं स्टार टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने आखिरी वक्त में हमें हरी झंडी दे दी. दूसरे शो पहले से ही टेलिकास्ट हो रहे थे, लेकिन आज अनुपमा की सफलता देखकर मुझे गर्व होता है. ये प्रोडक्शन हाउस और रुपाली गांगुली की सफलता है.’ उन्होंने एक दिलचस्प आंकड़ा शेयर करते हुए बताया कि आजकल अनुपमा के सबसे ज़्यादा दर्शक पुरुष और किशोर हैं. इसने एक मां के संघर्ष और जीत की सच्ची कहानी को बहुत ही वास्तविक और सहज तरीके से दिखाया. ये उस समय आने वाले शोज से बिल्कुल अलग था.

(रिपोर्ट: भारती.के दूबे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *