
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited EditionImage Credit source: Realme
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition: यदि आप गेम ऑफ थ्रोन्स के फेन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब आपके लिए गेम ऑफ थ्रोन्स स्पेशल एडिशन वाला स्मार्टफोन मार्केट में आ गया है. Realme ने अपना नया Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह फोन असल में Realme 15 Pro 5G का लिमिटेड एडिशन वर्जन है, जिसे जुलाई में पेश किया गया था. इसमें सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन डिजाइन और लुक में खास बदलाव किए गए हैं जो HBO की मशहूर सीरीज Game of Thrones से इंस्पायर्ड हैं.
कीमत और उपलब्धता
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition (12GB RAM + 512GB स्टोरेज) की कीमत भारत में ₹44,999 रखी गई है. इस फोन की पैकेजिंग भी खास है, जिसमें Iron Throne स्टैंड, Kings Hand Pin, Westeros की मिनिएचर रेप्लिका, स्टिकर्स और पोस्टकार्ड्स मिलते हैं. यह फोन Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. ग्राहक बैंक कार्ड ऑफर का फायदा उठाकर इसे ₹41,999 में खरीद सकते हैं.
डिजाइन और स्पेशल एडिशन फीचर्स
फोन में ब्लैक और गोल्ड थीम दी गई है. कैमरा मॉड्यूल पर 3D ड्रैगन क्लॉ एंग्रेविंग और नैनो डिजाइन नजर आता है. बैक पैनल पर House Targaryen का तीन सिर वाला ड्रैगन सिंबल बना हुआ है. इसमें कलर-चेंजिंग लेदर बैक पैनल है, जो सामान्य तौर पर काला दिखता है लेकिन 42 डिग्री सैल्सियस या उससे ज्यादा गर्म पानी में लाल रंग का हो जाता है. यूजर्स को खास Game of Thrones थीम वाले UI मिलते हैं. जिसमें Ice थीम (कूल टोन) और Dragonfire थीम (फायरी लुक) शामिल हैं. साथ ही GOT वॉलपेपर्स और आइकन्स भी मिलते हैं.
स्पेसिफिकेशन हाईलाइट्स
- डिस्प्ले: 6.8-इंच AMOLED स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन.
- प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 4 SoC.
- रैम और स्टोरेज: 12GB RAM + 512GB स्टोरेज.
- कैमरा: 50MP Sony IMX896 मेन कैमरा + 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP फ्रंट कैमरा.
- बैटरी: 7,000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग.
- अन्य फीचर्स: 5G सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, USB-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर.
- डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग: IP66 + IP68 + IP69.