Video: कौन है ये देसी रैपर? जिसके स्वैग ने लूटा इंटरनेट का दिल, सुष्मिता सेन भी हुईं दीवानी! – Khabar Monkey

Video: कौन है ये देसी रैपर? जिसके स्वैग ने लूटा इंटरनेट का दिल, सुष्मिता सेन भी हुईं दीवानी!

पंजाब की एक युवा रैपर परमजीत कौरImage Credit source: Instagram/@paramsworld

पंजाब की एक युवा रैपर परमजीत कौर (Young Rapper Paramjeet Kaur) ने अपने देसी और दमदार अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. परमजीत के हुनर के लोग इस कदर दीवाने हुए हैं कि फैन फॉलोविंग की लिस्ट में अब बॉलीवुड की ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन का नाम भी जुड़ गया है.

‘परम’ नाम से मशहूर यह लड़की अपने रैप से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है. वह इंस्टाग्राम पर @paramsworld नाम से एक अकाउंट चलाती है, जिसे 4 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. परम नियमित रूप से अपने रैप वीडियो पोस्ट करती हैं. परम की गायकी में एक ऐसी ताजगी और एनर्जी है, जिसकी तलाश आज के रैप वर्ल्ड को है. इसके अलावा उनकी रैपिंग स्टाइल और स्वैग को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

इस लड़की की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 26 सितंबर को पोस्ट किए गए एक रैप वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 20 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, और 35 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. यही नहीं, परम के कई अन्य वीडियो पर भी लाखों में व्यूज हैं.

सुष्मिता सेन भी हुईं फैन!

परम की पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब सुष्मिता सेन ने हाल ही में बीबीसी द्वारा लिए उनके एक इंटरव्यू की क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. अभिनेत्री ने कैप्शन में कई इमोजी के साथ Wow! लिखा. ये भी देखें: Viral Video: दुल्हन की बहनों ने बजा दिया ऐसा गाना, चाह कर भी नहीं नाच पाया दूल्हा

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में परम ने अपनी कहानी बताई थी. उन्होंने बताया कि उनका नाम परमजीत कौर है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर उन्होंने अपना नाम परम रखा है. उन्होंने कहा, मैंने रैप नहीं चुना था. मैंने कॉलेज में दोस्तों से इन्सपायर होकर इसे आजमाया और उन्हें मेरा गाना बहुत पसंद आया.

वह कहती हैं, मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. मैं बस अपने घरवालों का भरण-पोषण करना चाहती हूं. एक ऐसा घर बनाना चाहती हूं, जहां मेरे माता-पिता आराम से रह सकें. परम की मां जसपाल कौर ने भी अपनी बेटी पर गर्व करते हुए बीबीसी से कहा था वह हमेशा चाहती थीं कि उनकी बेटी गाए और उनके परिवार को गौरवान्वित करे.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *