Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं राशिनुसार करें इन चीजों का दान, पाएंगी अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं राशिनुसार करें इन चीजों का दान, पाएंगी अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

करवा चौथ 2025

Karwa Chauth 2025 Daan: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल भी महिलाएं करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. फिर शाम को करवा माता की पूजा करके चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है. इतना ही नहीं करवा चौथ का व्रत करने से महिलाओं का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. अगर महिलाएं अपने सुख और सौभाग्य में वृद्धि करना चाहती हैं, तो उनको करवा चौथ के दिन करवा माता और भगावन गणेश की पूजा करनी चाहिए. साथ ही इस दिन राशि के अनुसार इन चीजों का दान करना चाहिए.

करवा चौथ पर राशि अनुसार करें ये दान (Karwa Chauth Daan For Zodiac Sign)

मेष राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. विवाहित महिलाओं को लाल रंग की साड़ी भी दान की जा सकती है.

वृषभ राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर सफेद रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. साथ ही चावल, आटा, चीनी और नमक का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर विवाहित स्त्रियों को हरी चूड़ियां दान देनी चाहिए. साथ ही हरी सब्जियां दान करनी चाहिए.

सिंह राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर विवाहित स्त्रियों को लाल चूड़ियां दान देनी चाहिए. साथ ही अन्न का भी दान करना चाहिए.

कन्या राशि की महिलाओं को करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी विवाहित स्त्रियों को दान देनी चाहिए.

तुला राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर पूजा के बाद पायल दान देनी चाहिए. माता के मंदिर में भी पायल का दान की जा सकती है.

वृश्चिक राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल रंग की चुनरी दान देनी चाहिए. साथ ही मंदिर में सिंदूर दान करना चाहिए.

धनु राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर पूजा के बाद पीले रंग की साड़ी दान देनी चाहिए. साथ ही पीले रंग के फल दान करने चाहिए.

मकर राशि की महिलाओं करवा चौथ पर काजल दान देना चाहिए. साथ ही शिव जी के मंदिर में काले तिल का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर मेकअप का सामान दान देना चाहिए.

मीन राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर पूजा के बाद पीले रंग के कपडों और अनाज का दान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025 Puja Time: करवा चौथ का चांद निकलने से पहले नोट करें पूजन का महा-मुहूर्त, जानें सरल पूजन विधि

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *