
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
Twinkle Khanna: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आए दिन किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर. अक्षय ने अब हाल ही में एक मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने शादी को साइंस के एक्सपेरिमेंट की तरह लिया था. उन्होंने उनके पूरे परिवार का बैकग्राउंड पता किया था.
इस हफ्ते ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो टू मच पर सैफ अली खान और अक्षय कुमार ने शिरकत की. सभी ने चैट के दौरान कई मजेदार किस्से शेयर किए. अक्षय ने बताया कि शादी से पहले ट्विंकल ने कैसे उनके बैकग्राउंड की फुल जांच की थी. उन्होंने ये सब फेम और फ्यूचर के लिए नहीं किया था, बल्कि ये सब उन्होंने जेनेटिक्स के लिए किया.
शादी से पहले ट्विंकल ने उठाया था ऐसा कदम
अक्षय ने खुलासा किया कि शादी के लिए हां कहने से पहले ट्विंकल को ज्योतिष या राशिफल में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसके बजाय उन्होंने साइंस की ओर रुख किया. उन्होंने हंसते हुए कहा, “आदमी जब शादी करता है तो दो कुंडलियां मिलती हैं. उन्हें इसमें विश्वास नहीं था. जानते हैं उन्होंने क्या किया? उन्होंने मेरे पिता को किसी तरह की बीमारी तो नहीं है, इसकी जांच की – उन्होंने मेरे मामा, चाचा और चाची तक का सारा जेनेटिक और डीएनए बैकग्राउंड निकाल दिया. और तब और सिर्फ तब उन्होंने फैसला किया कि ठीक है, मैं उनसे शादी कर सकती हूं.”
अक्षय कुमार ने मज़ाक में कहा कि इससे पहले उनकी कभी इस तरह मेडिकल जांच नहीं हुई थी. उन्होंने कहा, “वह आग हैं, मैं पानी. वह जो चाहती हैं, कहती हैं. मैं बस खुद को शांत और चुप रहता हूं. बस सुनो और समझने की कोशिश करो कि वह क्या कहना चाह रही हैं. जो चाहो करो, लेकिन सुनो. मुझे लगता है कि हर पति को एक अच्छा सुनने वाला होना चाहिए.” अक्षय की इस बात पर काजोल और सैफ जोर-जोर से हंसे.
ट्विंकल खन्ना ने सालों पहले किया था खुलासा
दिलचस्प बात यह है कि ट्विंकल ने साल 2016 में कॉफी विद करण में एक बार इसी बात की पुष्टि की थी और बताया था कि उनका कारण पूरी तरह से प्रैक्टिकल था. उन्होंने कहा, “शादी का मकसद बच्चे पैदा करना होता है. इसलिए आप अपने परिवार में इस जेनेटिक्स को शामिल कर रहे हैं. मैं जानना चाहती थी कि उनके परिवार में कौन-कौन सी बीमारियां हैं. उनके चाचा और अंकल के बाल किस उम्र में झड़ गए थे? कंचन चाची की मृत्यु किस बीमारी से हुई थी?”