जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, वो 1992 में रिलीज हुई थी. फिल्म की हीरोइन उस वक्त महज 25 साल की थीं. इस हिंदी ड्रामा फिल्म को इंद्र कुमार ने बताया था. वहीं, पिक्चर में अनिल कपूर और अरुणा ईरानी ने भी काम किया था. साथ ही उसी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर भी बन गई थी. पिक्चर को न सिर्फ तारीफ मिली, बल्कि 38वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 9 नॉमिनेशन भी मिले थे.
25 साल की लड़की, जिसके आगे धरा रह गया अमिताभ-शाहरुख का स्टारडम! बॉक्स ऑफिस पर छापे करोड़ों, जीते थे 5 अवॉर्ड
