
अक्षय से जंग, सैफ है तैयार
Akshay Kumar Vs Saif Ali Khan: एक और अक्षय कुमार हैं, जिनका सुपर फास्ट काम करने का तरीका फैन्स को खूब पसंद आता है. पर यही अंदाज उनपर भारी पड़ा, जब एक-एक कर लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. इस साल अक्षय कुमार की 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जहां स्काईफोर्स को ठीक रिस्पॉन्स मिला. तो वहीं केसरी चैप्टर 2 ने खूब तारीफें बटोरी. हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. इन तीनों फिल्मों के सामने ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बाजी मार ली, जिसने जमकर कारोबार किया था. अक्षय कुमार इस समय एक बड़ी फिल्म का काम कर रहे हैं, जिसे प्रियदर्शन बना रहे हैं. अब फिल्म पर बड़ा अपडेट आ गया है.
जी हां, अक्षय कुमार के पास इस वक्त जो फिल्में हैं, उसमें से तीन में प्रियदर्शन के साथ काम करने वाले हैं. एक तरफ जहां भूत बंगला का शूट हो चुका है. लेकिन उससे पहले हेरा-फेरी 3 की जानकारी भी सामने आई थी. जिसके लिए तीनों स्टार्स साथ आएंगे. अब रही सही कसर ‘हैवान’ से पूरी होगी. जो मोहनलाल की Oppam का रीमेक है. साथ ही इसमें सैफ अली खान भी होंगे. जानिए अक्षय कुमार ने क्या कहा?
अक्षय कुमार का खूंखार अंदाज लाएगा तूफान!
अक्षय कुमार और सैफ अली खान लंबे वक्त बाद साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले भी दोनों साथ में काम कर चुके हैं. दरअसल दोनों शूट शुरू कर चुके हैं. अब अक्षय कुमार ने ऑफिशियली कंफर्म किया है कि वो ही फिल्म के विलेन हैं. जो कि 2016 की मलयालम फिल्म Oppam का रीमेक है. एक्टर को खूंखार विलेन के अंदाज में देखने के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया था. 17 साल बाद सैफ अली खान की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे.
जहां फिल्म में सैफ अली खान को मोहनलाल वाला रोल निभाते देखा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर सैफ अली खान की भी फिल्म से धांसू तस्वीर सामने आ गई है.. वो सेट पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर करीना कपूर ने शेयर की है. दरअसल मोहनलाल की फिल्म ने सॉलिड परफॉर्म किया था. ऐसे में इस पिक्चर से भी कुछ वैसी ही उम्मीद हैं.
मोहनलाल की फिल्म ने कितने कमाए थे?
दरअसल मोहनलाल की मलयालम फिल्म का नाम ‘ओप्पम’ था. जिसे 7 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया था. लकिन फिल्म ने दुनिया भर से लगभग 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. साथ ही 2016 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.