
चीन से संबंधित कुछ अकाउंट्स ChatGPT को रिसर्च टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. (फाइल फोटो)
OpenAI Bans China-linked ChatGPT Accounts: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने बड़ा कदम उठाते हुए कई ऐसे ChatGPT अकाउंट्स को बैन कर दिया है, जिन पर चीन समर्थित निगरानी प्रयासों में शामिल होने का शक था. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अकाउंट्स बड़े पैमाने पर सर्विलांस टूल्स, सोशल मीडिया लिसनिंग सिस्टम और प्रोफाइलिंग मॉडल बनाने की कोशिश कर रहे थे.
चीन से जुड़े अकाउंट्स पर निगरानी टूल्स का आरोप
OpenAI की Disrupting Malicious Uses of AI: October 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से जुड़े कई यूजर्स ने ChatGPT से सोशल मीडिया लिसनिंग टूल और हाई-रिस्क यूगर-रिलेटेड इंफ्लो वार्निंग मॉडल जैसे प्रोजेक्ट तैयार करने में मदद मांगी थी. ये टूल्स कथित रूप से सरकार के लिए निगरानी और संवेदनशील कंटेंट की पहचान के लिए बनाए जाने वाले थे. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया कि इन मॉडलों के अस्तित्व या इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हो पाई.
संवेदनशील विषयों पर रिसर्च के लिए इस्तेमाल
कुछ अकाउंट्स ChatGPT को रिसर्च टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें चीन से जुड़े संवेदनशील मुद्दों जैसे त्यानआनमेन स्क्वायर नरसंहार 1989, दलाई लामा का जन्मदिन और मंगोलिया की याचिकाओं पर जानकारी मांगी गई. एक केस में किसी X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के फंडिंग सोर्स और ऑर्गेनाइजर की पहचान तक पूछी गई. हालांकि, ChatGPT ने केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा ही शेयर किया.
रूस से जुड़े अकाउंट्स पर भी कार्रवाई
OpenAI ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि कुछ रूस-आधारित अकाउंट्स ChatGPT का दुरुपयोग फिशिंग टूल्स और अन्य साइबर हमलों के लिए कर रहे थे. कंपनी ने ऐसे सभी अकाउंट्स को भी तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है. OpenAI ने इसे authoritarian abuses of AI की झलक बताते हुए कहा कि कंपनी भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी.