
अखिलेश यादव और आजम खान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. आजम 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. रिहाई के बाद पहली बार सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने पहुंचा. इस मुलाकात से पहले आजम खान से एक अपील की थी. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा था कि वो अकेले आएं. साथ में किसी को लेकर ना आएं. आजम की इस बात को अखिलेश यादव ने मान भी लिया.
अखिलेश ने रामपुर के सांसद नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया. माना जाता है कि नदवी और आजम खान के बीच 36 का आंकड़ा है. आजम की बातों से लग भी रहा था कि वह नहीं चाहते हैं रामपुर के सांसद अखिलेश के साथ उनके आवास पहुंचे.
आजम खान ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान ने एक इंटरव्यू ने दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव के अलावा किसी से भी नहीं मिलेंगे. आजम खान ने इंटरव्यू में बताया कि अखिलेश यादव उनसे मिलने आ रहे हैं. वो आएंगे तो मुझे खुशी होगी. मेरा सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं सिर्फ उन्हीं से मिलूंगा. बाकी लोगों से मैं नहीं मिलना चाहूंगा. इतने दिनों से मेरे परिवार का हालचाल भी किसी ने नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि मेरी बीवी ईद पर अकेली बैठी रो रही थी. कोई आया था क्या? किसी का फोन आया था क्या? तो अब हम उनसे क्यों मिलें?