Video: ‘मैंने तुम्हें बेच दिया’, पिता के मजाक ने तोड़ दिया मासूम का दिल, रो-रोकर कही ये बात – Khabar Monkey

Video: 'मैंने तुम्हें बेच दिया', पिता के मजाक ने तोड़ दिया मासूम का दिल, रो-रोकर कही ये बात

वीडियो देख भावुक हुए लोगImage Credit source: Instagram/@shazia_parveen7495

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को भावुक करने के साथ ही गुस्से से भी भर दिया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने मासूम बेटे के साथ मजाक करता दिख रहा है, लेकिन यह मजाक बच्चे के लिए बेहद दर्दनाक साबित होता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटा बच्चा कबाड़ी के ठेले पर खड़ा है. इसी दौरान बच्चे का पिता उससे कहता है कि उसने उसे कबाड़ी वाले को बेच दिया है और उसे ठेले पर बैठकर उसके साथ चले जाने को कहता है. पिता कबाड़ी वाले से भी कहता है, पकड़ लो भैया इसको.

फिर क्या था. पिता की बातें सुनकर बच्चे की आंखें नम हो जाती हैं, और वह रुंधे गले से कहता है, मत जाओ पापा. जब पिता पूछता है, क्यों नहीं जाना? तो मासूम फिर से कहता है, आप मत जाओ पापा.

इसके बाद शख्स बेटे से कहता है, मैंने बेच दिया तुम्हें. यह सुनकर बच्चा फूट-फूटकर रोने लगता है और अपने पिता से कहता है, आप मुझे मत बेचो. मैं तो गुड्डा हूं.

भावुक कर देने वाले इस पल में जब पिता पूछता है कि क्या वह उनसे प्यार करता है, तो रोता हुआ बच्चा कहता है, पापा आप मुझे ज्यादा प्यार नहीं करते. आपने मुझे डांटा ना. ये भी देखें:Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट

वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

यह वीडियो लाइक्स और व्यूज के लिए बनाया गया था, लेकिन एक बच्चे की भावनाओं के साथ किया गया यह खिलवाड़ इंटरनेट की पब्लिक को बिल्कुल पसंद नहीं आया. बच्चे की मासूमियत और उसके आंसू देखकर लोगों ने पिता को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कमेंट्स की बौछार कर दी.

लोगों ने इस तरह के संवेदनशील मजाक पर कड़ी आपत्ति जताई है. एक यूजर ने कहा, वीडियो बहुत संवेदनशील है भाई. मजाक-मजाक में आप अपने मासूम बेटे के दिमाग में एक डर का बीज बो रहे हो. दूसरे ने लिखा, आप बेशक अच्छे माता-पिता होंगे, पर यह वीडियो दिल तोड़ने वाला है. ऐसा मत करो भाई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बच्चे की मासूमियत तो देखो. मत जाओ पापा मैं तो गुड्डा हूं.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *