
सोशल मीडिया पर डॉली बर्ड नाम से मशहूर है यह बुजुर्ग महिलाImage Credit source: Instagram/@dolly.bird69
डॉली बर्ड (Dolly Bird) नाम की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. वायरल होने की वजह है उनका बोल्ड अंदाज. 60 साल से ज्यादा उम्र की डॉली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. इसमें वह बिकिनी (स्ट्रैपलेस व्हाइट स्विमसूट) में अपनी फिगर और लंबी टांगों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
बुजुर्ग महिला ने यह वीडियो मौसम बदलने से पहले ‘बाथिंग सूट’ पहनने के आखिरी मौके के तौर पर शेयर किया था, लेकिन शायद उनका यह ‘बोल्ड अवतार’ नेटिजन्स को फूटी आंख नहीं सुहाया. नतीजा ये हुआ कि डॉली को अब लोगों के भद्दे और शर्मनाक कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.
डॉली के इस कदम को कई लोगों ने ‘डेस्परेट अटेंशन सीकर’ करार दिया. नेटिजन्स ने उनकी उम्र का हवाला देते हुए तीखी बातें कहीं. एक यूजर ने तो यह तक पूछ लिया, क्या आपको शर्म नहीं आती?
लोगों का कहना है कि उम्र के हिसाब से आपकी बॉडी अच्छी है, पर इसे पूरी दुनिया को दिखाने की जरूरत नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया, आप इतनी बुजुर्ग हैं. आपको मालूम होना चाहिए कि क्या पहनना बेहतर है. थोड़ा क्लास दिखाइए. ये भी देखें: Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट
‘औरतों के पहनावे पर सवाल क्यों?’
हालांकि, इन हेट कमेंट्स के बीच कई यूजर्स ने डॉली का मजबूती से सपोर्ट भी किया. समर्थकों ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए पूछा, एक महिला के खुद को बिकिनी में दिखाने पर इतना बवाल क्यों? यह उनकी चॉइस है कि वह क्या पहनना चाहती हैं, आप जज करने वाले कौन हैं? एक यूजर ने कहा, अगर कोई 60 साल का बुजुर्ग बॉक्सर पहने, तो वो जबरदस्त. अगर एक औरत वही करे, तो शर्मनाक हो जाता है. ये कैसे? ये भी देखें: Video: मां ने दूध से नहलाया, बेटे ने काटा Happy Divorce केक; तलाक का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन देखकर रह जाएंगे हैरान!
डॉली बर्ड का यह बिकिनी वीडियो इंटरनेट पर बहस का मुद्दा बन गया है. जहां कुछ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग उन्हें ‘अश्लील’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral Video: पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से उठा बच्चा, ठुमक-ठुमक कर लगा नाचने; देखें वीडियो