
नई दिल्ली। सुबह 10 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोने का भाव 121,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो चुका है। वहीं चांदी की रफ्तार तेज हो रही है। चांदी में अभी लगभग 1500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी है। दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सोना और चांदी दोनों ही रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं।
Gold Price Today: कितना है भाव?
एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 122,205 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। इसमें 1094 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल है। सोने ने अब तक 121,878 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 122,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Today: कितनी है कीमत?
एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत अभी 147,449 रुपये चल रही है। इसमें 1667 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 146,850 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 147,564 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
देश के अलग-अलग शहर में कितना है दाम?
पटना में सोना आज सबसे सस्ता मिल रहा है। वहीं सबसे महंगा सोना भोपाल और इंदौर में है। पटना में 10 ग्राम सोने की की कीमत 122,220 रुपये चल रही है। वहीं भोपाल और इंदौर में सोने का दाम 122,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी सबसे सस्ती मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 147,340 रुपये चल रहा है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 147,580 रुपये चल रहा है।