कारगिल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक….चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया सेना का पराक्रम, कहा- ऐसी सेना का प्रमुख होने पर गर्व

कारगिल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक....चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया सेना का पराक्रम, कहा- ऐसी सेना का प्रमुख होने पर गर्व

Air Chief Marshal Ap Singh

भारतीय वायुसेना आज यानी बुधवार को अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास अवसर पर वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसी वायुसेना का प्रमुख हूं जो दुनिया की सबसे आधुनिक सेना है. हमारी सेना ने हर मौके पर देश की सीमाओं की रक्षा की है. सेना ने कारगिल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर हर एक युद्ध में दुश्मनों को बड़ी सटीकता से जवाब दिया.

चीफ मार्शल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का सबूत है कि हमारी तैयारी कितनी बड़ी और सटीक होती है. उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से गर्व महसूस कराती है. हमारे जवाने ने युद्ध क्षेत्र से लेकर प्राकृतिक आपदा तक हर मौके पर अपना फर्ज निभाया है.

यहां देखें वीडियो:

‘हम सब मिलकर वायुसेना को बनाते हैं’

चीफ मार्शल ने अपने भाषण में कहा कि हम सब मिलकर भारतीय वायुसेना को बनाते हैं. उन्होंने कहा हर एक योद्धा इस सेना को शक्तिशाली बनाता है और हमें अपने हिस्से का काम बेहतर करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की कमान संभालते वक्त मैंने कुछ बिंदुओं को निर्धारित किया था, जिसको काफी हद तक अपनी सेना के मिलकर हासिल भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि वायुसेना अचूक अभेद्य और सटीक है.

‘हमें भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए’

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह कहते हैं कि हमें अपनी विजय और सफलता का जश्न मनाते हुए, भविष्य के लिए भी तैयार रहना चाहिए. हमारी योजनाएं नई, व्यावहारिक और परिस्थियों के अनुसार होनी चाहिए. हमारा प्रशिक्षण ‘जैसे लड़ते हैं वैसे ही प्रशिक्षण’ के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए. ऐसा करने से हमारी सेना आगे आने वाली चुनौतियों के लिए उपयोगी बनेगी. उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि जीत टीम वर्क से मिलती है. इसलिए हमें अपनी सामूहिक शक्ति का लाभ उठाना होगा, आपस में तालमेल बढ़ाना होगा और न केवल भारतीय वायु सेना के भीतर, बल्कि अन्य रक्षा सेवाओं और संगठनों के साथ भी सहयोग बढ़ाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *