FEMA उल्लंघन पर ED का शिकंजा, महंगी कारों की तस्करी, केरल-तमिलनाडु में 17 जगहों पर रेड

FEMA उल्लंघन पर ED का शिकंजा, महंगी कारों की तस्करी, केरल-तमिलनाडु में 17 जगहों पर रेड

Ed की बड़ी कार्रवाई

केरल-तमिलनाडु में ईडी ने एक बड़ा अभियान चलाया है. कोच्चि जोनल ऑफिस की टीम ने बुधवार सुबह केरल और तमिलनाडु में एक साथ 17 जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत चल रही जांच के सिलसिले में की गई. मामला महंगी लग्जरी कारों की तस्करी और हवाला के जरिए विदेशी मुद्रा के अवैध लेन-देन से जुड़ा हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी को ऐसे इनपुट मिले थे, जिनसे एक सिंडिकेट के बारे में पता चला, जो लैंड क्रूज़र, डिफेंडर और मसेराती जैसी हाई-एंड कारों को नेपाल और भूटान के रास्ते भारत में अवैध तरीके से ला रहा था. जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क का संचालन कोयंबटूर से किया जा रहा था.

ये लोग फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे, जैसे कि भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के नाम से जारी नकली कागजात. इन्हीं फर्जी कागजों के जरिए अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में धोखाधड़ी से आरटीओ रजिस्ट्रेशन करवाए गए.

हाई-प्रोफाइल लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को बेची जा रही थी कारें

बाद में ये कारें हाई-प्रोफाइल लोगों, जिनमें फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल हैं, को कम कीमत पर बेच दी जाती थीं. ईडी ने बताया कि शुरुआती जांच में FEMA की धारा 3, 4 और 8 के उल्लंघन के सबूत मिले हैं, जिनमें बिना अनुमति विदेशी मुद्रा लेन-देन और हवाला के ज़रिए भुगतान किया गया था.

इस कार्रवाई में फिल्म सितारे पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमिथ चक्कलकल के घरों और अन्य संबंधित लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं. ईडी की टीमें एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मल्लपुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में मौजूद हैं.

किस चीज पर है जांच का फोकस?

अधिकारियों का कहना है कि अब जांच का फोकस पैसे की हेराफेरी, लाभार्थियों के नेटवर्क और विदेशी मुद्रा के प्रवाह को ट्रेस करने पर है. ईडी की यह कार्रवाई दक्षिण भारत में लग्जरी कारों की तस्करी से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *