
ग्रह गोचर
Grah Gochar Oct 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और नक्षत्रों का वर्णन मिलता है. साथ ही ज्योतिष शास्त्र में राशियों की भी बात बताई गई है. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह नक्षत्रों की स्थिति का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर शुभ-अशुभ तरीके से पड़ता है. हर माह ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता है. यानी ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश होता है, जिसे ग्रहों का गोचर कहा जाता है.
अक्टूबर महीने में कई ग्रहों का गोचर होने वाला है, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा. अक्टूबर में 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ग्रहों के गोचर से तीन राशियों के जातकों का समय बहुत अच्छा रह सकता है. व्यापार में लाभ हो सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. समाज में मान-सम्माान बढ़ सकता है, तो आइए जानते हैं ये तीन राशियां कौनसी हैं.
इन ग्रहों का होगा गोचर
तीन अक्टूबर को ग्रहों के राजकुमार बुध देव तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. नौ अक्टूबर को शुक्र देव का कन्या राशि में प्रवेश होने वाला है. 17 अक्टूबर को सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 18 अक्टूबर को गुरु का कर्क राशि में प्रवेश होगा. 24 अक्टूबर को बुध देव को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. फिर 27 अक्टूबर को मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को व्यापार में लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की के योग हैं. लंबे समय से पैसा अटका हुआ है, तो वह वापस मिल सकता है. परिवार की समस्याएं दूर हो सकती है. पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि
अक्टूबर का महीना धनु राशि वालों के लिए विशेष रहने वाला है. धनु राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिल सकता है. नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं. सैलरी बढ़ने की संंभावना है. नई नौकरी मिल सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को धन का लाभ हो सकता है. काम पूरे हो सकते हैं. समाज में मान-सम्माान बढ़ सकता है. भाग्य प्रबल रह सकता है. कुंभ राशि में शनि ग्रह वक्री अवस्था में विराजमान हैं.
ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: कुंवारी लड़कियों को क्यों नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत?
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.