
गौरव गोगोई और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई आमने-सामने आ गए है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जुबिन गर्ग की मौत के मामले में लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ सरकार पुलिस केस दर्ज कराएगी. सरमा ने कहा कि अगर विपक्षी नेता इसमें शामिल हैं, तो उनका भी नाम पुलिस केस में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले में गौरव गोगोई से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
वहीं, दूसरी तरफ असम प्रदेश कांग्रेस समिति (APCC) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम पर जुबिन गर्ग की मौत की जांच में बाधा डालने और उसे भटकाने का आरोप लगाया. गोगोई ने कहा, “असम के लोग चाहते हैं कि सरकार जुबिन गर्ग की मौत के पीछे के सवालों के जवाब दे. दुर्भाग्य की बात यह है कि सीएम खुद इस जांच के बीच में बाधा डाल रहे हैं. जुबिन गर्ग की मौत से संबंधित जवाब देने के बजाय, वह कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो मृतक और उसके आसपास के लोगों की नैतिकता पर सवाल उठाती है.”
सरमा ने गोगोई पर साधा निशाना
सरमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोग असम को नेपाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ज़ुबिन गर्ग मुद्दे पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराएगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि गौरव गोगोई से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी. ठीक वैसे ही जैसे हमने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मामला दर्ज किया था, उसी तरह से हम यहां भी उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे जो हवाई अड्डे के बाहर या सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपद्रव मचाने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि यह कदम राजनीति रूप से प्रेरित है. असम को नेपाल बनाने वाले लोगों को मेरी सरकार छोड़ेगी नहीं.
सरमा मौत के पीछे की सच्चाई बताए
गोगोई ने कहा कि असम के लोग हिमंत बिस्वा सरमा से नैतिकता पर कोई लेक्चर नहीं चाहते. वे हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों से चरित्र प्रमाण पत्र नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि लोग बस यही चाहते हैं कि जुबिन गर्ग की मौत के पीछे का सच सामने आए. गोगोई ने आरोप लगाया कि सीएम जो कार्रवाई कर रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने जुबिन गर्ग को सिंगापुर में आमंत्रित किया था.
आयोजक को बचाने का कर रहे हैं प्रयास
गोगोई ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सीएम जांच को भटका रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनका मिशन जुबिन गर्ग को न्याय दिलाना नहीं, बल्कि श्यामकानु महंत को बचाना है. उन्होंने कहा कि असम के लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का महंत परिवार के साथ अच्छे और पुराने संबंध हैं, जिस वजह से वह उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सीएम से अपील करते हुए कहा कि जांच के बीच में बाधा बनकर महंत को बचाने की कोशिश बंद करें.