सुबह सुबह बडा हादसाः जयपुर-अजमेर हाईवे पर आग ही आग-नजारा देख कांप उडे लोग


जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक बार फिर रूह कंपा देने वाली घटना घटित हुई। यहां जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर -अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगी है, जिसका भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं।

बताया जा रहा है कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई। वहीं एक-एक सिलेंडर फटने लगे। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के बाद दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 10 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और धमाके सुनाई दे रहे हैं।

7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 7 गाड़ियां चपेट में आ गईं। हादसे में दो लोगों के मरने और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं है। दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची है। इसके अलावा मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची है। दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। वहीं हादसे के कारण यहां लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके चलते पुलिस को रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है।

याद आ गया साल 2024 का हादसा
उल्लेखनीय है कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर इससे पहले पिछले साल 2024 में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी। इस दौरान यहां भांकरोटा इलाके में कैमिकल से भरे दो टैंकर आपस में भिड़ जाने के बाद आग लगने से यहां ब्लास्ट हो गया था। 20 दिसंबर 2024 को हुई घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। एक बार फिर इसी नेशनल हाइवे पर हादसे की दस्तक ने लोगों को साल 2024 की याद दिला दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *