हैदराबाद में कजाकिस्तान के कॉन्सुल डॉ. नासिर अली खान सम्मानित, भारत से संबंधों को मजबूत करने में निभाई अहम भूमिका

हैदराबाद में कजाकिस्तान के कॉन्सुल डॉ. नासिर अली खान सम्मानित, भारत से संबंधों को मजबूत करने में निभाई अहम भूमिका

डॉ. नवाब मीर नासिर अली खान को किया गया सम्मानित

भारत और कजाकिस्तान के संबंध को मजबूत करने के लिए डॉ. नवाब मीर नासिर अली खान को कुछ महीने पहले फिर से हैदराबाद में कजाकिस्तान का कॉन्सुल (Consul) नियुक्त किया गया था. यह जिम्मेदारी उन्हें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए दी गई है. खान हमेशा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए काम करते रहे हैं. खान ने बताया कि इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (GMR Aero Enterprise) की ओर से सम्मानित किया गया. खान कहते हैं कि हवाई अड्डे द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि इस खास अवसर पर कजाकिस्तान के राजदूत अजमत येस्करायेव भी मौजूद थे. उनके साथ इस अवसर को साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. खान ने बताया कि उन्हें भी दोनों देशों के संबंधों को अच्छा करने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

दोनों देशों के संबंध को करूंगा बेहतर

खान ने कहा कि यह सम्मान भारत और कजाकिस्तान के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी कजाकिस्तान के दूतावास और हमारे सभी सम्मानित सहयोगियों के साथ मिलकर इन संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा.

दिल्ली में दूतावास से की थी मुलाकात

हाल ही में डॉ. खान ने नई दिल्ली स्थित दूतावास में कजाकिस्तान के राजदूत अजमत येसकारायेव से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भारत और कजाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा की थी. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *