Janhvi Kapoor: श्रीदेवी की इस फिल्म से लिया गया था जान्हवी कपूर का नाम, बॉक्स ऑफिस पर निकली थी सुपरहिट

Janhvi Kapoor: श्रीदेवी की इस फिल्म से लिया गया था जान्हवी कपूर का नाम, बॉक्स ऑफिस पर निकली थी सुपरहिट

श्रीदेवी और जान्हवी कपूर

Janhvi Kapoor Name Story: बॉलवुड में 7 सालों से काम कर रहीं जान्हवी कपूर को अभी हिंदी सिनेमा में बड़ी और लंबी पारी खेलनी है. वो फिल्मी दुनिया में अपनी मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की तरह नाम कमाना चाहती हैं. श्रीदेवी ने अपने करियर में खास और बड़ा नामा कमाया था. उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार भी कहा जाता था. श्रीदेवी ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था और कई बेहतरीन फिल्में दीं थीं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में फिल्म ‘जुदाई’ भी शामिल रही है और इसी फिल्म से जान्हवी का नाम भी लिया गया था.

श्रीदेवी ने मशहूर प्रोड्यसूर बोनी कपूर से शादी की थी. बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे. हालांकि उन्होंने श्रीदेवी के लिए साल 1996 में अपनी पत्नी मोना को तलाक दे दिया था. इसी साल उन्होंने श्रीदेवी से दूसरी शादी कर ली थी. बोनी और श्रीदेवी की शादी के कुछ महीनों बाद ही जान्हवी का जन्म हो गया था. बताया जाता है कि शादी से पहले ही श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं.

‘जुदाई’ से लिया गया था जान्हवी का नाम

शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्म ‘जुदाई’ में काम किया था. फिल्म की रिलीज के वक्त श्रीदेवी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में थी. इसमें उन्होंने अपने देवर और सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ काम किया था. वहीं जुदाई में लीड रोल में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी नजर आई थीं. 28 साल पुरानी इस पिक्चर का डायरेक्शन राज कंवर ने किया था. फिल्म में उर्मिला के किरदर का नाम जान्हवी था. श्रीदेवी और बोनी को ये नाम इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को ये ही नाम दे दिया.

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट निकली थी जुदाई

जहां राज कंवर ने जुदाई का डायरेक्शन किया था तो वहीं बोनी कपूर और उनके पिता सुरिंदर कपूर इस पिक्चर के प्रोड्यूसर्स थे. फिल्म में फरीदा जलाल, कादर खान, परेश रावल, दिनेश हिंगू और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी थे. फिल्म को 6 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जबकि इसने भारत में 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड 28 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए जुदाई बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *