
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कतर दौरा.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कतर दौरे पर टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने ये भी बताया कि कतर दौरे से देश को क्या हासिल हुआ? पीयूष गोयल ने कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहूंगा, आज उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के नाते 25वें वर्ष में प्रवेश किया है. उन्होंने जनसेवा के ऐतिहासिक काम किए हैं. 140 करोड़ देशवासी उनके कृतज्ञ हैं. 2025 भारत और कतर के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर मील का पत्थर साबित होगा.
पीयूष गोयल ने कहा कि कतर के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. गुड्स और सर्विसेज में कारोबार को बढ़ावा देने पर बात हुई. भारत से निर्यात को बढ़ावा देने पर बात हुई. कतर से 90000 करोड़ का निवेश जल्द से जल्द आए, इस पर भी हमने कतर की सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ चर्चा की है.
किन देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत चल रही है?
टीवी9 भारतवर्ष के सवाल ‘किन देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत चल रही है?’ के जवाब में उन्होंने कहा कि एफटीए को लेकर अलग-अलग देशों के साथ बातचीत चल रही है. न्यूजीलैंड, यूरोपीय यूनियन, पेरू, चिली, अमेरिका के अलावा अलग-अलग देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की चर्चाएं तेजी से चल रही हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजी से भारत विकसित देशों के साथ अपने संबंध बढ़ा रहा है और सुधार रहा है. कतर के साथ टर्म्स आफ रेफरेंस फाइनल करके अगले वर्ष की तीसरी तिमाही में FTA पूरा करने की उम्मीद है. अमेरिका के साथ FTA पर बातचीत पर उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ भी बातचीत चल रही है. जल्दी दोनों देशों के व्यापार, किसान, पशुपालको के हितों की रक्षा करते हुए आगे चीज तय हो जाएंगी.
चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं
इस दौरान पीयूष गोयल ने चीन के साथ कारोबारी रिश्ते आगे बढ़ने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन आज दुनिया में इतनी उथल-पुथल के बावजूद भारत का निर्यात चार से पांच प्रतिशत बढ़ा है. पहले 6 महीने बहुत अच्छे गए हैं. सभी निर्यातकों को साधुवाद जिन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी बात की. प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया. गोयल ने कहा कि प्रशांत किशोर चुनाव में कोई फैक्टर नहीं हैं. जमीनी स्तर पर उनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है. बिहार की जनता बहुत समझदार है. मोदी जी के नेतृत्व और नीतीश कुमार के साथ हमारी सरकार काम कर रही है, जिस पर जनता का विश्वास बरकरार है. मुझे विश्वास है कि इस बार भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार आएगी.