
आलिया भट्ट
Alia Bhatt Film: बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट ने अपने अब तक के करियर में बड़ा और खास मुकाम हासिल कर लिया है. मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं हैं. आलिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी अदाकारी को हर कोई पसंद करता है. उनके खाते में कई शानदार फिल्मों के साथ-साथ कई बड़ी फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन, आज हम आपको उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
आलिया भट्ट ने साल 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. आलिया की कई फिल्में बेहद सफल रहीं, तो कई पिटी भी हैं. लेकिन, जिस फिल्म के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उसके जैसा हाल आलिया की किसी और फिल्म का कभी नहीं हुआ. चलिए जानते हैं कि आखिर आलिया की वो महाफ्लॉप फिल्म कौन सी है?
आलिया की महाबकवास फिल्म
आलिया की ये फिल्म कोई ज्यादा पुरानी नहीं है. इसने पिछले साल ही अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म है ‘जिगरा’. हालांकि अपने नाम की तरह ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा जिगरा नहीं दिखा पाई. एक साल पुरानी इस पिक्चर में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता वेदांग रैना ने लीड रोल निभाया था.
आलिया ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया था. प्रोड्यूसर्स में करण जौहर, शाहीन भट्ट, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा भी शामिल थे. वहीं पिक्चर का डायरेक्शन वसन बाला ने किया था. जिगरा को बनाने में 80 करोड़ रुपये की तगड़ी रकम खर्च हुई थी. लेकिन, ये अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आलिया और वेदांग रैना की फिल्म ने सिर्फ 31.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये महाडिजास्टर साबित हुई.
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आलिया अब फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी. इस पिक्चर में उनके साथ उनके पति और सुपरस्टर रणबीर कपूर के अलावा विकी कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं