मुरादाबाद पुलिस ने महिलाओं से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना नाइजीरियाई नागरिक और दो नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये ठग पहले शादी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को डॉक्टर या अधिकारी बताते थे. मुरादाबाद की शिक्षिका से नाइजीरियाई नागरिक मैट्रिमोनियल साइट पर डॉक्टर बनकर मिला था. विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर महिला से 95 लाख की ठगी की. इन लोगों के खिलाफ 18 राज्यों से 37 शिकायतें दर्ज पाई गईं.
ऐसे ठगी के मामलों को दोखते हुए पुलिस ने लोगो को ठगी के मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करने और ऑनलाइन डेटिंग या शादी जैसी वेबसाइटों पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी जानकारी की पुष्टि करने की अपील की है.