Video: शेर और शेरनी की ‘आर-पार की लड़ाई’ कैमरे में कैद, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर! – Khabar Monkey

Video: शेर और शेरनी की 'आर-पार की लड़ाई' कैमरे में कैद, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर!

गिर के जंगल का खूनी संघर्षImage Credit source: X/@mpparimal

गुजरात के गिर नेशनल पार्क से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर वाइल्डलाइफ लवर्स हैरान हैं. इस फुटेज में एक एशियाई शेर और शेरनी के बीच हिंसक संघर्ष कैद हुआ है, जिसमें शेर अपनी पूरी ताकत से शेरनी पर हावी होता दिखाई देता है.

यह वीडियो राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने 5 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट @mpparimal पर शेयर किया, जिसमें एक युवा शेर को अचानक एक शेरनी पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि ‘जंगल का राजा’ शेरनी को जमीन पर गिरा देता है. दोनों के बीच भीषण लड़ाई होती है. शेरनी पलटवार करने की कोशिश करती है, लेकिन शेर की ताकत के आगे उसका संघर्ष कमजोर पड़ जाता है.

वहीं, बैकग्राउंड में सुनाई दे रही गुस्से से भरी गुर्राहट की आवाजें इस दृश्य की तीव्रता को और भी बढ़ा देती हैं, जिसने कई नेटिजन्स को भयभीत कर दिया है. सांसद ने कैप्शन में लिखा है, जंगल में केवल सबसे शक्तिशाली ही सर्वोच्च होता है. ये भी देखें: Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट

वन्यजीव एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्षेत्रीय विवाद, संभोग को लेकर संघर्ष या अपने वर्चस्व को स्थापित करने की होड़ अक्सर शेरों और शेरनियों के बीच इस तरह की आक्रामक मुठभेड़ों का कारण बनती है. यह हिंसक लग सकता है, लेकिन जंगल के कायदे-कानून में यह असामान्य नहीं है. ये भी देखें: Video: मां ने दूध से नहलाया, बेटे ने काटा Happy Divorce केक; तलाक का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन देखकर रह जाएंगे हैरान!

चूंकि, यह भीषण लड़ाई जंगल में हुई थी, इसलिए इसमें शामिल जानवरों को गंभीर चोट लगने या मृत्यु होने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है. ये भी देखें: Viral Video: पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से उठा बच्चा, ठुमक-ठुमक कर लगा नाचने; देखें वीडियो

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *