
टीचर को एटिट्यूड दिखाना पड़ा महंगा Image Credit source: Social Media
बिहार से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट सफर करती नजर आ रही है. मामला तब बढ़ गया जब ट्रेन के टीटीई ने उससे टिकट दिखाने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसे टीटीई ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया. जिसे देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पीले रंग के कपड़ों में ट्रेन के एसी कोच की सीट पर आराम से बैठी है. जब टीटीई उसके पास जाकर टिकट मांगता है, तो वह बार-बार यही कहती है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं. इस पर टीटीई शांत लहजे में जवाब देता है कि आपके पास टिकट नहीं है मैडम, इसलिए पूछ रहा हूं. शुरुआत में महिला टीटीई को नजरअंदाज करने की कोशिश करती है. वह अपने मोबाइल में व्यस्त होने का नाटक करती है ताकि बात टल जाए.
आखिर हुआ क्या ट्रेन के अंदर?
हालांकि टीटीई वहीं खड़ा रहता है और बार-बार कहता है कि अगर टिकट है तो दिखाइए ना मैडम. कुछ देर बाद माहौल गरमाने लगा. महिला अचानक उठी और टीटीई का मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिससे वह रिकॉर्डिंग कर रहा था. टीटीई ने शांत रहकर महिला को समझाया कि वह उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा है, इसलिए फोन को हाथ न लगाए. लेकिन महिला अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा टीटीई पर ही आरोप लगाने लगी. उसने कहा कि आप एक महिला को परेशान कर रहे हैं. क्या आपको शर्म नहीं आती? इस पर टीटीई ने संयम बनाए रखा और कहा कि वह सिर्फ अपना काम कर रहा है.
बहस कुछ देर तक चलती रही. टीटीई ने कई बार समझाने की कोशिश की कि नियम सबके लिए एक जैसे हैं और बिना टिकट किसी को यात्रा करने की अनुमति नहीं है. फिर भी महिला अपनी बात पर अड़ी रही और बार-बार यही कहती रही कि वह किसी को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है.
पूरी बातचीत हुई रिकॉर्ड
हालात बिगड़ते देख टीटीई ने रेलवे सुरक्षा कर्मियों को बुला लिया. महिला के पास कोई टिकट नहीं मिला, जिसके बाद उसे ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया. काफी कहासुनी के बाद आखिरकार उसे ट्रेन से उतार दिया गया. टीटीई ने पूरे वाकये की वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर साझा की, ताकि लोगों को हकीकत पता चले.
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी. ज्यादातर यूजर्स ने टीटीई के धैर्य और प्रोफेशनल रवैये की तारीफ की. कई लोगों ने कहा कि नियम तो सबके लिए एक जैसे होते हैं, चाहे कोई पुरुष हो या महिला. वहीं कुछ ने यह भी लिखा कि इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है, खासकर तब जब कोई व्यक्ति शिक्षित हो.
यहां देखिए वीडियो
Women travelling without tickets have more attitude.
When the TC asked for the ticket, she turned around and started demanding identification from him instead.
But the sensible TC recorded the entire incident; otherwise, these days it doesn’t take long to make accusations. pic.twitter.com/10hGpA36HO
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) October 7, 2025
बाद में पता चला कि वीडियो में दिख रही महिला बिहार के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है. इस बात के सामने आने के बाद आलोचनाएं और तेज हो गईं. कई लोगों ने कहा कि जब एक शिक्षिका ही नियमों की अनदेखी करेगी, तो वह छात्रों को क्या सिखाएगी.