Sunny Deol 1947 Lahore: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘1947 लाहौर’ में उनके साथ उनके बेटे करण देओल भी नजर आने वाले हैं. करण ने अब अमृतसर में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. करण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके ये जानकारी शेयर की है जो शहर के खालसा कॉलेज की है. इस तस्वीर में वो डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं.
करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें अभिनेता ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं. खालसा कॉलेज से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, ”वापस काम पर…जहां इतिहास सांस लेता है, वहां कहानियां जीवित हो जाती हैं.”
पिता के साथ जबरदस्त एक्शन करेंगे करण
करण देओल पहली बार अपने पिता सनी देओल के साथ 1947 लाहौर के जरिए बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ”शेड्यूल अभी शुरू हुआ है और ये फिल्म करण के लिए एक बेहद खास उपलब्धि है. पहली बार, वो जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आएंगे. इसे ये चीज और भी खास बनाती है कि वो अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिससे ये प्रोजेक्ट उनके लिए एक इमोशनल और शक्तिशाली सफर बन जाएगा.”
राजकुमार संतोषी संग हिट रही सनी की जोड़ी
सनी देओल की इस फिल्म को सुपरस्टार आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सनी और करण के अलावा अहम किरदार में प्रीति जिंटा और शबाना आजमी जैसी मशहूर एक्ट्रेस भी नजर आएंगी. वहीं इसके डायरेक्शन की बागडोर राजकुमार संतोषी संभाल रहे हैं. उम्मीद है कि ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले राजकुमार और सनी की जोड़ी ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. अब एक बार फिर से दोनों सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है.
करण ने 2019 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
करण ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू किया था. इसका डायरेक्शन सनी ने ही किया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद वो 2021 की फिल्म ‘वेल्ले में भी नजर आए थे. वहीं करण ने पिता और दादा धर्मेंद्र की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ (2013) के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.