
गायत्री जोशी-विकास ओबेरॉय और शाहरुख खान
शाहरुख खान अब संपत्ति के मामले में दुनियाभर के फिल्मी सितारों से आगे निकल चुके हैं. उनके पास टोटल 12,490 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हो चुकी है. इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे रईस एक्टर बन चुके हैं. हाल ही में हुरुन रिच लिस्ट 2025 जारी हुई है, जिसमें ये खुलासा हुआ है. लेकिन, आज हम आपको शाहरुख खान की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसके हस्बैंड की नेटवर्थ तो शाहरुख खान से भी बहुत ज्यादा है. इस एक्ट्रेस के पति शाहरुख से साढ़े तीन गुना ज्यादा अमीर हैं.
बिना देर किए आपको बता देते हैं कि वो अभिनेत्री हैं गायत्री जोशी. गायत्री जोशी बॉलीवुड के लिए कोई जाना-माना या बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन उनके पति विकास ओबेरॉय बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम बना चुके हैं. उनके पास बेशुमार दौलत है. गायत्री ने 20 साल पहले साल 2005 में विकास ओबेरॉय से शादी की थी.
शाहरुख के साथ किया था इस फिल्म में काम
गायत्री जोशी का जन्म 20 मार्च 1977 को मुंबई में हुआ था. 48 साल की गायत्री ने साल 2004 में फिल्म ‘स्वदेश’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 21 साल पुरानी फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था.
वैसे आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि गायत्री ने बॉलीवुड में सिर्फ एक ही फिल्म की थी. स्वदेश के बाद उन्होंने किसी और फिल्म में काम नहीं किया. उन्होंने फिर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. विकास ओबेरॉय से शादी करने के बाद एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बनी थीं और बॉलीवुड छोड़ने के बाद वो अपने घर परिवार के साथ-साथ अपने पति के बिजनेस को भी संभालने लगीं.
पति के पास है 43 हजार करोड़ की दौलत
हुरुन रिच लिस्ट 2025 के मुताबक जहां शाहरुख खान की नेटवर्थ 12,490 करोड़ रूपये है, तो वहीं गायत्री जोशी के हस्बैंड विकास की नेटवर्थ 42,960 करोड़ रुपये बताई गई है. उनकी संपत्ति शाहरुख की नेटवर्थ से साढ़े तीन गुना ज्यादा है. इतनी संपत्ति के साथ विकास लिस्ट में 58वें स्थान पर मौजूद हैं. वो रियल्टी लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.