
सांड ने मचाया इलाके में आतंक Image Credit source: Social Media
अपने यहां के गली और मोहल्लों में घूमते आवारा सांड वहां रहने वाले लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. आए दिन इनसे जुड़े हादसों की खबर लोगों के सामने चर्चा का विषय बने रहते हैं. आलम तो ऐसा हैं कि आम लोगों के लिए सड़कों पर निकलना तक खतरे से खाली नहीं रहा. इन जानवरों का व्यवहार कब कैसा हो जाए, कोई नहीं कह सकता. कभी-कभी तो ये बिना किसी वजह के हमला कर देते हैं, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान है.
ऐसी ही एक खौफनाक घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आई है. यहां एक आवारा सांड ने घर के बाहर खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया. बुजुर्ग को उसने सींगों से उठाकर सीधे पास के नाले में पटक दिया.
कहां की है ये घटना?
ये पूरा हादसा पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 30 सितंबर को मुजफ्फरनगर के उत्तरी रामपुरी इलाके में हुई थी. पीड़ित बुजुर्ग का नाम सुभाष बताया जा रहा है, जो इसी इलाके में रहते हैं. हमले में उनके सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यही सांड कुछ दिन पहले भी कॉलोनी के एक व्यक्ति पर हमला कर चुका था और उसे घायल कर दिया था. इलाके के निवासियों का कहना है कि यह सांड लगभग चार दिन पहले कॉलोनी में घुसा था और तब से यहीं घूम रहा है. इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है.
नाले में फेंक दिया बुजुर्ग को?
कई लोग तो मजबूरी में घरों से बाहर निकलना भी टाल रहे हैं. बताया गया कि जब यह घटना हुई, उस वक्त पास में कुछ बच्चे खेल रहे थे. सुभाष ने बच्चों को सांड से बचाने के लिए उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन तभी सांड अचानक उन पर टूट पड़ा और उन्हें सींगों से उठाकर नाले में फेंक दिया.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सांड किस तरह बुजुर्ग को पटकने के बाद भी उन पर हमला करता रहता है. जैसे ही सुभाष उठकर भागने की कोशिश करते हैं, सांड दोबारा उन पर चढ़ दौड़ता है. उनकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और डंडों से सांड को भगाने की कोशिश की.
यहां देखिए वीडियो
#मुजफ्फरनगर शहर की कालोनी में कई दिनों से आवारा सांड घूम रहा था कालोनी के बुर्जुग उसे गली से हटाने गए तो सांड ने उन्हें टक्कर मारकर सींगों से पटक दिया । बुजुर्ग के चिल्लाने से कालोनी के लोग घर से बाहर आए वीडियो देखिए कितना डरावना दृश्य है अब पशुधन विभाग ने सांड को पकड़वा लिया है. pic.twitter.com/m571kvz0ig
— Harish Sharma (@Sharma39Harish) October 5, 2025
लोग खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. कई निवासियों ने बताया कि वे अब घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि कब कोई सांड रास्ते में मिल जाए और हमला कर दे.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Sharma39Harish नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया. नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा गया और सांड को पकड़ने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सांड को पकड़ने के बाद गौशाला में भेजा जाएगा ताकि वह किसी और को नुकसान न पहुंचा सके.