नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने बताया कि वे 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे, लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. एस  आर रोशन से शिकायत की थी। सीएमएचओ ने ही उन्हें उमेश जैन से मिलने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि वह उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस पर नेत्र सहायकउमेश जैन ने रिश्वत की मांग की।

इसकी शिकायत रमेश नायक ने लोकायुक्त पुलिस  कार्यालय सागर में की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आज उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *