
विद्या बालन
Vidya Balan Cried: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. अपने सधे हुए अभिनय से विद्या ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है. अपनी अदाकारी के दम पर वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करा चुकी हैं. हालांकि ये बहुत कम फैंस जानते होंगे कि इस अदाकारा ने अपना एक्टिंग करियर बड़े पर्दे से नहीं, बल्कि छोटे पर्दे से शुरू किया था.
विद्या बालन जब अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उसी बीच उन्हें साल 1995 के शो ‘हम पांच’ का ऑफर मिला था. विद्या की मां उनके एक्टिंग में जाने के खिलाफ थीं, लेकिन ये उनकी मां का पसंदीदा शो था तो उन्होंने हां कह दिया था. विद्या ने इसमें डेढ़ साल तक काम करने के बाद शो छोड़ दिया और अपनी पढ़ाई में बिजी हो गईं. लेकिन, फिर उन्हें मलयालम फिल्म का ऑफर मिला. इसके बाद उन्हें साउथ की एक दर्जन फिल्मों के लिए साइन किया गया था. हालांकि किसी वजह से ये सभी फिल्में उनके हाथ से निकल गई थीं और वो भगवान के सामने फूट-फूट कर रोती रहती थीं.
मोहनलाल के साथ होने वाला था फिल्मी डेब्यू
छोटे पर्दे से ब्रेक लेने के बाद विद्या एक दिन एक एड शूट के लिए केरल गई थीं, तब उन्हें वहां पर मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक फिल्म ‘चक्रअब’ का ऑफर मिल गया था. हालांकि ये फिल्म बन ही नहीं बन पाई. इस फिल्म के ऐलान के साथ ही उन्हें साउथ में उस वक्त मेकर्स ने 12 फिल्मों के लिए साइन कर लिया था. हालांकि एक के बाद एक उनसे ये सभी फिल्में छिन ली गई थीं. इससे एक्ट्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा था.
भगवान के सामने लगाती थीं ऐसी गुहार
एक साथ एक दर्जन फिल्मों के चले जाने से विद्या का मनोबल पूरी तरह से गिर चुका था. उस बुरे दौर में वो अपने घर के पास बने एक मंदिर में जाती थीं और भगवान के सामने फूट-फूट कर रोती थीं. भगवान के सामने रोते हुए एक्ट्रेस फिल्म में काम मिल जाने की गुहार लगाती थीं. उन्हें विश्वास था कि उन्हें काम मिलेगा और फिर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
बॉलीवुड में दीं कई बेहतरीन फिल्में
विद्या बालन ने साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने संजय दत्त और सैफ अली खान के साथ काम किया था. अपने 20 साल के बॉलीवुड करियर में एक्ट्रेस ‘मिशन मंगल’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘इश्किया’, ‘पा’, भूल भुलैया’ ‘हे बेबी’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं.