IPS Y Puran Kumar: खुद को गोली मारने वाले आईपीएस वाई पूरन कुमार ने कब किया था UPSC क्लियर? जानें कहां से की है पढ़ाई

IPS Y Puran Kumar: खुद को गोली मारने वाले आईपीएस वाई पूरन कुमार ने कब किया था UPSC क्लियर? जानें कहां से की है पढ़ाई

IPS वाई पूरन कुमार

हरियाणा से एक दुखद खबर सामने आई है. राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास (मकान नंबर 116) में खुद को गोली मार ली. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है. खुद को गोली मारने वाले आईपीएस वाई पूरन कुमार ने कब किया था UPSC क्लियर? जानें कहां से की है पढ़ाई…

आईपीएस वाई पूरन ने कहां से की पढ़ाई?

आईपीएस वाई पूरन कुमार की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी बेहद मजबूत थी, उन्होंने बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की थी और इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDMC) किया था. उनकी शिक्षा और सेवा दोनों ही क्षेत्रों में वो एक मिसाल थे.

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे वाई पूरन कुमार

वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हरियाणा में एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) के पद पर कार्यरत थे. वो अपने शांत और सुलझे हुए स्वभाव के लिए जाने जाते थे. प्रशासनिक हलकों में उनकी अचानक मौत की खबर से सभी हैरान हैं.

पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार विदेश सहयोग विभाग में सचिव हैं

वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह इस समय हरियाणा सरकार में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं. दोनों अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में काबिल और मेहनती माने जाते थे.

इस घटना ने हरियाणा पुलिस विभाग और प्रशासनिक सेवाओं में शोक की लहर दौड़ा दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

विवादों से पुराना नाता

आईपीएस वाई पूरन कुमार का नाम कई बार विवादों में सुर्खियों में रहा है. कभी प्रमोशन से जुड़े मुद्दे पर तो कभी मनपसंद गाड़ी या आवास आवंटन को लेकर वे चर्चा में रहे. एक मौके पर उन्होंने कुछ आईपीएस अधिकारियों पर यह आरोप भी लगाया था कि वो एक से ज्यादा सरकारी आवासों पर कब्जा किए हुए हैं.

यह खबर भी पढ़ें- CGSOS Result 2025: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *