OnePlus 15s: 100W की तूफानी स्पीड और पावरफुल प्रोसेसर के साथ तहलका मचाएगा ये फोन!

OnePlus 15s: 100W की तूफानी स्पीड और पावरफुल प्रोसेसर के साथ तहलका मचाएगा ये फोन!

वनप्लस 13एस की तस्वीरImage Credit source: OnePlus/File Photo

OnePlus 13s के अपग्रेड मॉडल OnePlus 15s पर काम चल रहा है, 13एस को 2025 की शुरुआत में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. अब हाल ही में वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन 15एस के फीचर्स लीक हुए हैं जिससे प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, फास्ट चार्जिंग और लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स का पता चला है. अक्तूबर में चीनी मार्केट में OnePlus 15 लॉन्च होने वाला है, इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 चिपसेट के साथ उतारा जाएगा.

OnePlus 15s Specifications (लीक)

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस अपकमिंग फोन के फीचर्स लीक किए हैं. लीक के मुताबिक, इस फोन में 6,32 इंच फ्लैट 1.5K रिजॉल्यूशन वाली ओलेड स्क्रीन मिल सकती है. इसके अलावा इस हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलाइट 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 7000mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. याद दिला दें कि वनप्लस13एस में 5850 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है. 7000 एमएएच बैटरी के अलावा ये फोन 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है.

टिप्स्टर ने इस बात की भी जानकारी दी है कि ग्राहकों को वनप्लस के इस अपकमिंग मॉडल में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन के मार्च-अप्रैल 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

OnePlus 15s Price

भारत में अगर वनप्लस 13एस के कीमत की बात करें तो इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपए है. अमेजन पर इस फोन का 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 55999 रुपए में बेचा जा रहा है. अब ऐसे में अगर इस फोन का अपग्रेड वर्जन आता है तो फोन की कीमत थोड़ी ऊपर हो सकती है, फिलहाल कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई संकेत नहीं मिला है लेकिन उम्मीद है कि जल्द कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *