Viral Video: पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से उठा बच्चा, ठुमक-ठुमक कर लगा नाचने; देखें वीडियो – Khabar Monkey

Viral Video: पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से उठा बच्चा, ठुमक-ठुमक कर लगा नाचने; देखें वीडियो

‘राजा जी के दिलवा’ सुनते ही जाग गया बच्चा और करने लगा डांसImage Credit source: Instagram/@trp_king_pawansigh

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Films) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों की दीवानगी सिर्फ बड़ों पर ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों पर भी सिर चढ़कर बोल रही है. एक ऐसा ही क्यूट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि पवन सिंह का गाना बजते ही कैसे एक मासूम बच्चा अपनी गहरी नींद छोड़कर ठुमक-ठुमककर नाचने लगता है. बच्चे की मासूमियत और उसके अंदाज को देखकर नेटिजन्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं.

इंस्टाग्राम हैंडल @trp_king_pawansigh से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुधमुंहा बच्चा बेड पर सो रहा है. तभी उसकी मां एक ब्लूटूथ स्पीकर पर पवन सिंह का सुपर हिट गाना ‘राजा जी के दिलवा’ (Rajaji Ke Dilwa Song) प्ले करती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि गाना सुनते ही बच्चा नींद से जागता है और फिर बिस्तर पर ही लेटे-लेटे थिरकना शुरू कर देता है. वहीं, जब मां खड़े होकर डांस करने को कहती है, तो बच्चा घुटनों के बल बैठकर ही इतने मजे से ठुमके लगाता है, मानो वह पवन सिंह का सबसे बड़ा जन्मजात फैन हो. ये भी देखें: Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट

लोग बोले- ‘पक्का बिहारी है’

बच्चे के इस क्यूट-से डांस वीडियो पर नेटिजन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चे की मासूमियत ने उनका दिन बना दिया. एक यूजर ने लिखा, ई पक्का बिहारी है. दूसरे ने कहा, पावर स्टार के गाने का वाइब ही अलग है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये बच्चा भोजपुरी इंडस्ट्री का असली फैन है. एक और यूजर ने कहा, जलवा है पवन भैया का. ये भी देखें: Video: मां ने दूध से नहलाया, बेटे ने काटा Happy Divorce केक; तलाक का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन देखकर रह जाएंगे हैरान!

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *