बिहार चुनाव: महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी, मुकेश सहनी डिप्टी CM की घोषणा पर अड़े

बिहार चुनाव: महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी, मुकेश सहनी डिप्टी CM की घोषणा पर अड़े

बिहार महागठबंध के दलों के बीच सीट की डील पक्की!

बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बिहार के चुनाव में मुख्य रूप से दो गठबंधन के बीच लड़ाई है. इसमें एक सत्ताधारी NDA गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन है, जिसे महागठबंधन भी कहा जाता है. पिछले एक हफ्ते से महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले की बात करें तो राज्य की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. दूसरी ओर कांग्रेस 55-58 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. इसके अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14-18 सीटें दी जा सकती हैं जबकि लेफ्ट पार्टियां के हिस्से 30-35 सीटें जा सकती हैं.

  • RJD 130 135
  • कांग्रेस 55 से 58
  • VIP 14 से 18
  • लेफ्ट पार्टियां 30 से 35 सीट

आज शाम तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की अहम बैठक

सीटों को लेकर आज शाम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक भी होगी. चर्चा है कि मुकेश सहनी डिप्टी सीएम की घोषणा पर अड़े हैं. शुरू में उन्हें 16 सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन वो इस पर तैयार नहीं हैं. वहीं, लेफ्ट अपने पिछले बेहतर स्ट्राइक रेट का हवाला देते हुए ज्यादा सीटें मांग रहा है. कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लेकिन 4 से 6 सीटों को वो बदलना चाहती है. ये वो सीटें हैं जो लंबे वक्त से एनडीए जीतता आया है.

क्या बैठक में दूर होगी मुकेश सहनी की डिमांड?

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के घर पर आज शाम जो मीटिंग होगी इसमें मुकेश सहनी से लेकर लेफ्ट और कांग्रेस की डिमांड पर चर्चा होगी. पार्टी नेता इसे छोटी मोटी डिमांड मानकर चल रहे हैं. पार्टी के नेताओं को पूरा विश्वास है कि महागठबंधन सीटों को लेकर जल्द से जल्द ही एक परिणाम तक पहुंच जाएगा.

सहनी बोले- कल शाम हो सकता है सीटों का ऐलान

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि जब साढे़ तीन साल पहले बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदकर हमें सरकार से बेदखल किया था, तब हमारा संकल्प बीजेपी को हराना और उन्हें सरकार से बेदखल करना था. इसलिए हम पिछले साढ़े तीन साल से तैयारी कर रहे हैं. हम महागठबंधन के सहयोगी के रूप में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे. बिहार में कभी नीतीश कुमार एक फैक्टर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सीट बंटवारे पर सब कुछ अंदर ही अंदर तय हो चुका है. शायद कल शाम हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *