
तलाक का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन देखकर रह जाएंगे हैरान!Image Credit source: Instagram/@iamdkbiradar
भारतीय शादियां तो बड़े धूमधाम से मनाई जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का ग्रैंड सेलिब्रेशन देखा है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. कर्नाटक से ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें एक शख्स अपने तलाक को गम नहीं, बल्कि खुशी और आजादी का मौका बताकर उसे अनोखे ढंग से सेलिब्रेट करता हुआ दिख रहा है. इस ‘हैप्पी डायवोर्स’ (Happy Divorce) का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं- भाई को सच्ची वाली आजादी मुबारक हो.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की मां उसे जमीन पर बैठाकर दूध से स्नान करा रही हैं. आमतौर पर यह मंदिरों में होने वाली शुद्धिकरण की रस्म है, लेकिन यहां यह रस्म बेटे के तलाक और उसके नई जिंदगी की शुरुआत के लिए की गई.
इसके बाद शख्स दूल्हे की तरह तैयार होता है. फिर मुस्कुराते हुए एक चॉकलेट केक काटता है, जिस पर लिखा है, हैप्पी तलाक! 120 ग्राम सोना. 18 लाख नकद. वीडियो में शख्स नोटों की गड्डी दिखाते हुए दावा करता है कि उसने पूर्व पत्नी को 18 लाख कैश और 120 ग्राम सोना देकर आपसी सहमति से तलाक लिया है. ये भी देखें: Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट
शख्स ने इंस्टाग्राम पर @iamdkbiradar यह वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘सिंगल हूं, खुश हूं और आजाद हूं.’ वीडियो को अब तक 35 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और इस अनोखे सेलिब्रेशन पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. ये भी देखें: ये भी देखें:Viral Video: बिना बेलन पूड़ी बेलने के लिए महिला ने किया तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- काश पहले पता होता
एक यूजर ने तंज कसा, “मम्माज बॉय! अब वो पहले से बेहतर स्थिति में होगी. दूसरे ने कहा, नई जिंदगी मुबारक हो भाई. ये भी देखें: ये भी देखें: Viral: 4 घंटे मौत के मुंह में! भूखे बाघ से शख्स ने ऐसे बचाई जान, Video देखकर कांप उठेंगे