Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं पहनती हैं मंगलसूत्र तो पति के जीवन में क्या पड़ता है प्रभाव?

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं पहनती हैं मंगलसूत्र तो पति के जीवन में क्या पड़ता है प्रभाव?

करवा चौथ 2025

Karwa Chauth 2025 Vrat: महिलाएं करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा माता की पूजा और प्रार्थना करती हैं. रात में चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ का व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है. करवा चौथ वाले दिन सोलह श्रृंगार करने की परंपरा है. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें से एक मंगलसूत्र भी होता है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आता है कि अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन श्रंगार को अधिक महत्व क्यों दिया जाता है और करवा चौथ पर महिलाओं के मंगलसूत्र पहनने से उनके पति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.

मंगलसूत्र पहनने से होताी है पति के जीवन की रक्षा

मंगलसूत्र को वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक माना गया है. मंगलसूत्र एक काले मोतियों की माला होती है. इसे विवाहित महिलाएं अपने गले में पहनती हैं. इसके अंदर बहुत सारी चीजें जुड़ी होती हैं. मंगलसूत्र से जुड़ी हर एक चीज का संबंध शुभता से माना गया है. अगर महिला करवा चौथ पर सभी श्रंगार के साथ-साथ मंगलसूत्र पहनती है, तो उसके पति के जीवन की रक्षा होती है.

करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिला को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार करने से उनके पति की आयु लंबी होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. सोलह श्रृंगार में शामिल प्रत्येक श्रृंगार का अलग महत्व और भाव हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है.

ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर चंद्रमा को महिलाएं कैसे दें अर्घ्य, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *