Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट – Khabar Monkey

Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट

जब बेटी ने दी सालों पुरानी सलाह!Image Credit source: Instagram/@ram_pyarii__

दिल छू लेने वाले इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों को भावुक कर दिया है. इस वीडियो को अब तक 6.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बेटी अपने पिता को अलविदा कहते हुए उन्हें वही प्यारी और सुरक्षात्मक सलाह देती है, जो अक्सर भारतीय मां-बाप अपने बच्चों को घर से निकलते समय देते हैं. बेटी की बातों पर पिता का रिएक्शन देखने लायक है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ram_pyarii__ हैंडल से निधि राठौड़ नाम की एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें वह अपने पापा को विदा करते हुए दिख रही हैं. पिता ऑटो में बैठे हुए हैं, और जाने ही वाले हैं कि तभी निधि दौड़कर आती हैं और अपने पापा को वही सलाह देती हैं, जो सालों से उनके पिता उन्हें देते आए थे.

वीडियो में निधि को बाय कहने से पहले अपने पिता से यह कहते हुए सुना जा सकता है, पापा बैठ जाना तो फोन कर देना मुझे. कोई कुछ खाने को दे तो मत लेना. अपना ही खाना पापा, ठीक है. पैसे तो नहीं चाहिए? ये भी देखें:Viral Video: बिना बेलन पूड़ी बेलने के लिए महिला ने किया तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- काश पहले पता होता

यह सुनकर पिता का दिल भर आता है, और वह खुद को रोने से रोक नहीं पाते. शायद यह एहसास करते हुए कि उनकी लाड़ली अब बड़ी हो गई है. वहीं, पापा को इमोशनल देखकर बेटी तुरंत उन्हें गले लगा लेती है.

निधि की इस रील को अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, नेटिजन्स भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं, इमोशनल कर दिया यार. ये भी देखें: Viral: 4 घंटे मौत के मुंह में! भूखे बाघ से शख्स ने ऐसे बचाई जान, Video देखकर कांप उठेंगे

यहां देखिए वीडियो, पापा मैंं छोटी से बड़ी हो गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *